ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहें टेस्ट मैच में आज तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड पर 257 रनों की लीड ले ली हैं। इंग्लैंड की पूरी टीम आज 284 रन पर ऑल आउट हो गई। उनके लिए जॉनी बेयरस्टो के अलावा कोई बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया।
वहीं भारत की तरफ से सिराज ने चार, जसप्रीत बुमराह ने तीन, मोहम्मद शमी ने दो और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट लिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए पुजारा के अर्धशतक के मदद से भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 125 रन बना दिए है। अभी भारत की तरफ से ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद है। भारत कल के दिन इंग्लैंड के ऊपर कम से कम 475 प्लस रनो की कुल लीड लेना चाहेगी।
आज के दिन (ENG vs IND) बने कुल 8 रिकॉर्ड, आइए डालते है इन रिकॉर्ड पर एक नज़र
1.आज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में एक पारी के पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने का डेल स्टेन और मिशेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड दिया।
28: जेम्स एंडरसन
27: स्टेन + स्टार्क
12 : जी मैकग्राथ
12 : जहीर खान
2. विराट कोहली 2 टेस्ट टीमों के खिलाफ 50 कैच पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
62 – राहुल द्रविड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया
58 – मो. अजहरुद्दीन बनाम पाक
55 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
54 – सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
50 – विराट कोहली बनाम इंग्लैंड*
3. 5 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए केवल 2 खिलाड़ियों ने एक कैलेंडर वर्ष में 5 टेस्ट शतक लगाए है।
2012 में माइकल क्लार्क
2022 में जॉनी बेयरस्टो*
4. यह विराट कोहली की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 100वीं पारी थी।
This is Virat Kohli’s 100th innings against England in international cricket.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 3, 2022
5. पिछले चौथे इनिंग्स में जॉनी की तीसरी शतकीय पारी है।
6. बेयरस्टो 2022 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन ( 837) बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
7. बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में छठी बार विराट कोहली का विकेट लिया। उनके अलावा केवल जेम्स एंडरसन(7), नाथन लियोन (7) और मोइन अली (6) ने 6 या उससे अधिक बार विराट को टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है।
Bowlers dismissing Virat Kohli most times in Test cricket:
7 – James Anderson, Nathan Lyon.
6 – Ben Stokes*, Moeen Ali.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 3, 2022
8. चेतेश्वर पुजारा ने आज अपना 33वा अर्धशतक लगाया।