संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेले जा रहे आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 का सुपर-12 चरण का दौर समाप्त हो गया है। इसी के साथ टीम इंडिया बोरिया बिस्तर बांधकर अपने देश के लिए रवाना हो चुकी है। क्योंकि टीम इंडिया ग्रुप चरण में खराब परफॉर्मेंस के चलते सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है। ऐसे में टीम इंडिया ने 8 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेलते हुए 9 विकेट की एकतरफा जीत हासिल की है। यह मुकाबला विराट कोहली का बतौर कप्तान अंतिम मुकाबला था इसी के साथ टीम इंडिया की हेड कोच रवि शास्त्री का टीम इंडिया के साथ वर्षों से चला आ रहा नाता टूट गया है। इसका एलान उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कर दिया था।
इन सवालों का दिया जवाब
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री को लेकर अब खबरें आ रहे हैं कि वह बहुत जल्द ही कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि रवि शास्त्री आईपीएल में कोचिंग की भूमिका निभाएंगे।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए IPL पहले या देश? पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने दिया जवाब
अगले साल कॉमेंट्री करते हुए आ सकते हैं नज़र
इन सारे सवालों पर विराम लगाते हुए शास्त्री ने जवाब देते हुए कहा, “अगर आप मेरे कार्यकाल की खास उपलब्धि की बात करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की धरती पर हराने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इंग्लैंड में भी हम टेस्ट सीरीज में आगे थे। अब अगले साल यह सीरीज पूरी होगी। हो सकता है कि मैं उस मैच की कमेंट्री करूं।”
दरअसल, रवि शास्त्री ने कमेंट्री करने के बाद इस बात का भी संकेत दिए इंग्लैंड के खिलाफ कोरोनावायरस स्थगित की गई। सीरीज में वह टीम के साथ कोच के रूप में थे मगर जब इस सीरीज का मुकाबला खेला जाएगा तो हो सकता है वह इस सीरीज के मुकाबले में कॉमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हों। रवि शास्त्री इस बात से साफ हो गया है कि फिलहाल रवि शास्त्री आईपीएल में कोचिंग देने की बातों को सिरे से नकारते हुए कुछ दिनों बाद कमेंट्री पैनल में नजर आ सकते हैं।
गौरतलब है कि रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के पहले ही बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोच के रूप में टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम का ऐलान कर दिया था। बहुत जल्द ही टीम इंडिया राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलती नजर आएगी।