IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (Team India vs Newzealand) के बीच खेली जा रही टीम t20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला आज यानी कि 1 फरवरी को शाम 7:00 बजे से खेला जाना है।
तीसरा t20 मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरे t20 मुकाबले में भारत के कई खिलाड़ी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। जो खिलाड़ी आज के मुकाबले में रिकॉर्ड बनाने वाले हैं, आइए बात करते हैं उनके बारे में।
40 रन बनाने पर सूर्यकुमार के नाम दर्ज हो जाएगा यह रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अगर आज के मुकाबले में 40 रन बना लेते हैं तो वह t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जिंबाब्वे के हैमिल्टन मसाकादजा(1662) को पीछे छोड़ देंगे। एबी डी विलियर्स के नाम t20 इंटरनेशनल में 1672 रन दर्ज हैं।
मोहम्मद नबी ने 1686 रन बनाए हैं। उमर अकमल ने 1690 रनों का योगदान दिया है। सूर्यकुमार यादव के बल्ले से अब तक t20 इंटरनेशनल फॉर्मेट की क्रिकेट में 1651 निकल चुके हैं।
ये भी पढ़ें :माइकल वॉन ने बताया, कौन है दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज?
छह छक्के लगाकर पूरा कर लेंगे छक्कों का शतक
सूर्यकुमार यादव अब तक t20 फॉर्मेट की क्रिकेट में 94 छक्के लगा चुके हैं। अगर आज के मुकाबले में वह छह छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के नाम पर t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों का शतक हो जाएगा।
सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 47 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 45 इनिंग्स में कुल 94 छक्के लगाए हैं। जबकि इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 149 चौके भी निकले हैं।
28 रन बनाते ही हार्दिक पूरा कर लेंगे t20 में 4000 रन
टीम इंडिया के t20 कप्तान एवं स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अगर आज के मुकाबले में 28 रन बना लेते हैं तो वह t20 प्रारूप में अपने कुल 4000 रन पूरा कर लेंगे। दोनों टीमों के लिहाज से यह निर्णायक मुकाबला भी है।
चहल के पास भी है खास रिकॉर्ड बनाने का मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर गेंदबाज यजुवेंद्र चहल (Yajuvendra Chahal) भी आज के मुकाबले से एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा t20 मुकाबला खेलने के दौरान यदि वे एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टी-20 फॉर्मेट में अपनी कंट्री के लिए 300 विकेट लेने वाले पहले बॉलर बन जाएंगे। इस खिलाड़ी ने अब तक 264 मैचों की 261 इनिंग्स में कुल 299 विकेट झटके हैं।
ये भी पढ़ें : भारतीय टीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हराकर लगातार तीसरी बार जीता नेत्रहीन टी-20 विश्व कप