भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में तीसरे दिन न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला और अपनी पारी को आगे बढ़ाने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाज 348 रन पर 100.2 ओवर की बल्लेबाजी करके सिमट गए।
हालांकि न्यूजीलैंड टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने कुछ हद तक पारी संभालने की कोशिश की और 183 रनों की अहम बढ़त के साथ अपनी टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। भारतीय टीम की तरफ से इंशात शर्मा ने 5 विकेट हासिल किए।
बात अगर न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी पर की जाए तो न्यूजीलैंड की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया। वे कप्तान केन विलियमसन रहे, जिन्होंने 153 गेंद पर 89 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रास टेलर ने 71 गेंद पर 44 रन और डी ग्रांडहोम ने 74 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली। वहीं केएली जेमिनसन ने 45 गेंद पर 44 रन और ट्रेन बोल्ट ने 24 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली।
भारतीय टीम की तरफ से जिस गेंदबाज ने सबसे शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। वे इशांत शर्मा रहे, जिन्होंने 22.2 ओवर की बल्लेबाजी करके 68 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने 29 ओवर की बल्लेबाजी करके 3 विकेट झ’टके।
जानकारी के लिए आपको बता दें, पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता भारतीय टीम को दिया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी भारतीय टीम ने पहली पारी में 68.1 ओवर में सिर्फ 165 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अंजिक्य रहाणे ने बनाया, जिन्होंने 138 गेंद पर 46 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा मंयक अग्रवाल ने 84 गेंद पर 34 रन और कप्तान विराट कोहली ने 7 गेंद पर 2 रन बनाए।