भारत बनाम न्यूज़ीलैंड : इस भारतीय खिलाड़ी की गेंदबाज़ी के कायल हुए टॉम लाथम

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड : भारतीय टीम न्यूजीलैंड की टीम से वनडे सीरीज के पहले मैच में सात विकेट खोकर हार गई। भारतीय टीम टॉस हार गई थी जिसके कारण टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी और यह 50 ओवर में 306 रन बना पाई|

वहीं न्यूजीलैंड की टीम 47.1 ओवर में 309 रन बनाने में सफल रही और इसीलिए उन्होंने 1-0 की बढ़त से जीत हासिल कर ली| न्यूजीलैंड की तरफ से खिलाड़ी टॉम लाथम सुर्खियों में बनी हुए है| उनकी बल्लेबाजी काबिले तारीफ है|

टॉम लाथम ने कहा है कि यह अंतराल खोजने में रहे हैं सफल

टॉम लाथम ने बातचीत के दौरान कहा कि हम गैप खोजने में सफल रहे हैं और हमने भारतीय टीम से जीत को छीन लिया है| यह वही दिन है जब सब कुछ ठीक हो गया है मैंने केन की साझेदारी में बहुत मजे से मैच खेला है|

मैंने सिर्फ गेंदों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसका फायदा हमें मिल गया है और भारतीय टीम द्वारा जो गेंदबाजी की जा रही थी उसमें अंतराल खोजने में हम सफल रहे है|

ये भी पढ़ें- भारतीय चयनकर्ता कर रहे लगातार नजरअंदाज, अब सरफराज खान ने तूफानी शतक लगाकर दिया करारा जवाब

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड : मैदान छोटा होने के कारण न्यूजीलैंड की टीम जीत गई

टॉम लाथम ने आगे कहा कि हमने पूरी तैयारी की हुई थी और हमारी तैयारी सफल रही और हमारी बल्लेबाजी ने खूब शानदार प्रदर्शन दिया है| हालांकि वाशिंगटन सुंदर की गेंदो के खिलाफ खेलना थोड़ा मुश्किल हो रहा था लेकिन मैदान छोटा होने के कारण हम उसका फायदा उठा सके|

मुझे नहीं पता यह सब कैसे हुआ लेकिन वह बहुत अच्छा दिन था| भारतीय टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने 80 रन बनाए कप्तान शिखर धवन ने 72 रन बनाये और शुभमन गिल के साथ साझेदारी करते हुए इन दोनों ने 124 रन बनाए| वहीं न्यूजीलैंड की टीम के खिलाड़ी केन विलियमसन ने 94 रन और टॉम लेंथन ने 145 रन बनाए और खेल जीत लिया|

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने जीता टाॅस, इन 2 स्टार प्लेयर को मिला टीम इंडिया में डेब्यू का मौका, जानें प्लेइंग 11