Asia Cup 2022: एक रोमांचक मैच में आज पाकिस्तान ने भारत की पांच विकेट से मात दे अपनी फाइनल की राह आसान की हैं। वहीं भारत को अब फाइनल में पहुंचने के लिए दोनो श्रीलंका और अफगानिस्तान को हराना होगा। आज के मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली ने तो पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारत को खास तौर पर आज एक डेथ ओवर गेंदबाज की कमी खली।
Asia Cup 2022: आज हुए इस मैच में बने 12 रिकॉर्ड, आइए डालते है इन रिकॉर्ड्स पर एक नज़र
1. पाकिस्तान के खिलाफ 8 टी 20I में ये सातवीं बार था जब विराट कोहली भारत की तरफ से टॉप स्कोरर रहें।
Top scorer for India against Pakistan in Big tournaments in T20Is:-
•Virat Kohli – 7 times.
•All others – 1 time. pic.twitter.com/orntBBKF0W— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 4, 2022
2. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 10 पारियों में विराट कोहली ने 80 के ऊपर को औसत से रन बनाए हैं।
3. विराट कोहली के नाम अब टी20I में अब सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर है आज उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा।
4. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने आज इतिहास रच दिया – टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक सलामी जोड़ी द्वारा सर्वाधिक 50+ साझेदारी बना कर।
5. एशिया कप में सर्वाधिक रन
1220 – सनथ जयसूर्या
1075 – कुमार संगकारा
971 – सचिन तेंदुलकर
944 – रोहित शर्मा*
920 – विराट कोहली*
907 – शोएब मलिक
6. के एल राहुल ने आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 600 रन पूरे किए।
7. रोहित शर्मा को एशिया कप में लगातार 7 जीत के बाद हार मिली हैं।
8.ऐसा पहली बार हुआ है जब दीपक हुड्डा के टीम में होते हुए भारतीय टीम टी 20I मैच हारी हैं।
After 17 consecutive wins, India lost the match for the first time when Deepak Hooda part of team India playing XI.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 4, 2022
9. बाबर आज़म ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 10500 रन पूरे किए।
10. आज हार्दिक पांड्या की ये टी20I क्रिकेट में 50वी पारी थी। आज के दिन वो बिना खाता खोले आउट हो गए।
11. रवि बिश्नोई ने आज एशिया कप में अपना पहला मैच खेलते हुए पहला विकेट लिया।
12. पाकिस्तान के खिलाफ ये बतौर कप्तान रोहित शर्मा की पहली हार थी, भारत 2014 के बाद आज पहली बार पाकिस्तान से एशिया कप में हारा हैं।