भारत-पाकिस्तान मैच में बने 17 एतिहासिक रिकॉर्ड, भुवनेश्वर ने किया कमाल तो हार्दिक ने रचा इतिहास

Ind Vs Pak Asia Cup 2022: एशिया कप में अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी। भारत को आज से 308 दिन पहले इसी मैदान में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। जहां भारत की टीम पाकिस्तान का एक भी विकेट नहीं ले पाई थी।

वहीं आज भारत ने पाकिस्तान की पूरी टीम को पवेलियन भेजा। आज के मैच के स्टार रहे हार्दिक पांड्या जिन्होंने न केवल तीन विकेट लिए बल्कि 33 अहम रन भी जोड़े और टीम को छक्का मारकर जीत दिलाई।

Ind Vs Pak Asia Cup 2022 के मैच में बने 17 एतिहासिक रिकॉर्ड

1. विराट कोहली ने आज अपना 100वा टी 20I मैच खेला।
2. विराट कोहली ने टी 20I क्रिकेट में 300 चौके पूरे किए।

3. भारत के तेज गेंदबाजों द्वारा पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ 10 के 10 विकेट लिए गए।

4. भुवनेश्वर कुमार का ये स्पेल किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ टी20I में सर्वशेष्ठ स्पेल रहा। उन्होंने 26 रन देकर 4 विकेट लिए।

5. आज पाकिस्तान के डेब्यूटेंट नसीम शाह ने केएल राहुल को गोल्डन डक पर आउट किया।

6. ये टी 20I पांचवी बार था जब के एल राहुल गोल्डन डक पर आउट हुए। बतौर ओपनर अब उनसे ज्यादा बार केवल रोहित शर्मा (6)  गोल्डन डक पर आउट हुए है।

7. हार्दिक पांड्या टी20 प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ एक से ज्यादा बार 3 विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।

8. सलामी बल्लेबाजों के सर्वाधिक टी20I विकेट लेने वाले गेंदबाज
42 – टिम साउथी
39 – भुवनेश्वर कुमार*
35 – शाकिब अल हसन
30 – नुवान कुलशेखर

आज भुवनेश्वर ने 39वी बार ओपनर को आउट किया।

9. फखर जमान ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 450 चौके पूरे किए।

10. मोहम्मद रिजवान ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन पूरे किए।

11. भुवनेश्वर कुमार T20Is में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट (9) लेने वाले गेंदबाज बन गए है।

12. भुवनेश्वर कुमार भारत की तरफ से टी20I में सबसे ज्यादा बार चार विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। आज उन्होंने चौथी बार चार विकेट हॉल लिया।

13. T20Is में भारत के लिए सर्वाधिक 30+ स्कोर

45 – विराट कोहली*
45 – रोहित शर्मा
28 – शिखर धवन
24 – केएल राहुल
24 – सुरेश रैना

आज विराट कोहली ने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली हैं।

14. अपने 36 टी 20I मैच में ये रोहित शर्मा की 30वी जीत थी।

15. ये एशिया कप में बतौर कप्तान रोहित शर्मा की लगातार छठी जीत थी।

16. हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए डेथ ओवर में टी20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने में महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली हैं।

17. रोहित शर्मा ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ बतौर कैप्टन तीन मैच खेले है। भारत को तीनों मैच में जीत मिली है।