आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) टूर्नामेंट में आज भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 245 रनों का लक्ष्य रखा है।
भारत ने 50 ओवर खेल कर 244/7 रन बनाए । टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में सर्वाधिक 67 रन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी पूजा वस्त्राकर ने बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय की पारी के दौरान 59 गेंदों का सामना करते हुए 8 शानदार चौके भी लगाए।
From 114/6 to 244/7 👊
India recover from a difficult situation thanks to brilliant innings from Pooja Vastrakar (67) and Sneh Rana (53*).
Can Pakistan chase it down?#CWC22 pic.twitter.com/RKcOF7KtsR
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 6, 2022
जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 75 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए उतरी स्नेह राणा ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 53 रन का शानदार योगदान। जबकि दीप्ति शर्मा ने 57 गेंदें खेलकर दो चौकों की मदद से 40 रन बनाए।
भारतीय महिला टीम की तरफ से पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा ने 7वें विकेट के लिए 96 गेंद में 122 रन की रिकाॅर्ड साझेदारी की। इस रिकाॅर्ड साझेदारी की बदौलत महिला भारतीय क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 244 रन बनाए। पाकिस्तानी महिला टीम वर्ल्ड कप में अब तक 240 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है।
स्मृति मंधाना, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर ने लगाया शतक
Pooja Vastrakar brings up a brilliant 50 on her World Cup debut! 👏
Can she take India past 250?#CWC22 pic.twitter.com/1sHjZeaNgt
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 6, 2022
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में स्मृति मंधाना 52 गेंदों में 75 रन, स्नेह राणा 48 गेंदों में 53 रन और पूजा वस्त्रकर 67 रन के का अहम योगदान रहा। इन तीनों ही बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के विरुद्ध शानदार अर्धशतक लगाए।
पाकिस्तान की इन गेंदबाजों को मिली सफलताएं
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की निदा डार ने 2, नशरा सिंधु ने 2 विकेट जबकि डायना बैग 1 विकेट, अनम अमीन 1 विकेट और फातिमा शेख ने एक विकेट हासिल किया।मुकाबले में शानदार अर्थ शतक बनाने वाली स्मृति मंधाना को अनम अमीन ने पवेलियन भेजा,जबकि मैच में सर्वाधिक 67 रन बनाने वाली पूजा वस्त्रकर को फातिमा शेख ने पवेलियन की राह दिखाई।
मिताली राज ने रचा इतिहास
मिताली राज ने भारत की तरफ से 6 वर्ल्ड कप खेलने वाली दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं इससे पहले क्रिकेट जगत के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 6 वर्ल्ड कप में भाग लिया था।
इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में दिलचस्प बात यह है कि सचिन तेंदुलकर और मिताली राज दोनों ने 16 साल और 205 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। भारत की महिला क्रिकेटर मिताली राज सबसे अधिक वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली विश्व की तीसरी क्रिकेटर हैं।