भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे तीसरे मैच में दूसरे दिन चाय तक भारत ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कल जहां भारतीय टीम केवल 223 रन का स्कोर खड़ा कर पाई थी। वहीं आज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका के 8 विकेट ले लिए है।
अफ्रीकी टीम अभी तक स्कोर बोर्ड पर 183 रन जोड़ पाई है है और भारत से 41रन पीछे है। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में दो विकेट झटक कर फिर से गेम को भारत की तरफ झुका दिया। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने अब तक खेले जा चुके टेस्ट मैच में 4 विकेट झटके हैं। इसमें शानदार फॅार्म में बल्लेबाजी कर रहे कीगन पीटरसन का भी विकेट शामिल है, जिन्होंने 166 गेंद पर 72 रन की पारी खेली। वहीं उमेश यादव के नाम भी 2 विकेट रहा।
45 रन पर साउथ अफ्रीका ने गवांए थे तीन विकेट
जसप्रीत बुमराह ने दिन की दूसरी गेंद पर एडेन मार्कराम को 8 रन पर आउट कर भारत को वह शुरुआत दिलाई जो वे चाहते थे। उसके कुछ देर बाद उमेश यादव ने नाईट वॉचमैन केशव महाराज को 25 रन में आउट किया। जिसके चलते केवल 45 रन में साउथ अफ्रीका टीम ने 3 विकेट गवां दिए। उसके बाद पीटरसन और वैन रस्सी ने 67 रन की अहम साझेदारी की। 21 रन के स्कोर पर वैन को उमेश ने आउट कर एक तगड़ी दिख रही साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद कीगन पीसरसन का शिकार किया।
शमी ने एक ही ओवर में लिए दो विकेट
पीटरसन ने अपना शानदार खेल जारी रख बावुमा के साथ फिर एक 47 रन की अहम साझेदारी कर साउथ अफ्रीका का स्कोर 159 पहुँचाया। 28 रन पर बावुमा को शमी ने पवेलियन भेज दिया। जिसके केवल एक गेंद बाद उन्होंने वेरेनने को भी आउट कर भारतीय टीम को एक मजबूत स्थिति पर ला दिया।
कीगन पीटरसन ने लगाया अर्धशतक
टीम केवल 17 रन ही जोड़ पाई थी कि बुमराह ने मार्को का विकेट ले कर चाय तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 176 पर 7 पहुँचा दिया। साउथ अफ्रीका के लिए एक मात्र खिलाड़ी जो अभी तक खड़े है और अच्छे दिख रहे है वह है पीटरसन। वह 72 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए।