IND vs SA : कप्तान तेम्बा बावुमा और डुसेन ने ठोकी सेंचुरी, साउथ अफ्रीका ने भारत को दिया 297 रनों का टारगेट

IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट जल्द खो दिए थे। पर साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा और रस्सी वैन डेर डूसन ने शानदार साझेदारी कर टीम का स्कोर 50 ओवर के बाद 296/4 रन पहुंचा दिया।

सबकी नजरें होंगी पूर्व कप्तान विराट पर

29 virat

सात साल में पहली बार एक खिलाड़ी के रूप में भारतीय प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली खेल रहे है। रेड-बॉल क्रिकेट में उनके संभावित उत्तराधिकारी केएल राहुल को तीन मैचों के एकदिवसीय मैच में उनकी कप्तानी के लिए आंका जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज चाहे वह बीच में बल्लेबाजी कर रहे हो या सीमा रेखा पर क्षेत्ररक्षण कर रहा हो, कोहली की हर हरकत पर नज़र रखी जाएगी।

तीन जल्दी विकेट गवाएं साउथ अफ्रीका ने

एडन मार्क्रम

साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं। भारतीय उपकप्तान ने महज 19 रन के स्कोर में विपक्षी टीम का पहला विकेट लिया। उसके बाद टीम केवल 39 रन ही जोड़ पाई थी कि रविचंद्र अश्विन ने 27 रन के व्यक्तिगत स्कोर में क्विनटन डी कॉक का विकेट ले साउथ अफ्रीका टीम को बैकफुट में धकेल दिया और उसके महज 10 रन बाद डेब्यूटेंट वेंकटेश ने मार्कराम को रन आउट कर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया।

बावुमा और वैन डेर डूसन के बीच 204 रन की साझेदारी

68 रन में 3 विकेट गवां देने के बाद जहां लग रहा था कि साउथ अफ्रीका की टीम लड़खड़ा चुकी है। वहां साउथ अफ्रीका के कप्तान की कुछ अलग ही मंशा थी। उन्होंने वैन डेर डूसन के साथ 204 रन की शानदार पार्टनरशिप करके भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। बुमराह द्वारा बावुमा का विकेट लेने से पहले कप्तान ने 143 गेंदों पर 110 रन की शानदार कप्तानी पारी खेली। साथ ही वैन डेर डूसन ने केवल 96 गेंदों पर 129 नबाद रन बनाए जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

भारत के गेंदबाज जिनसे काफी उम्मीदें थी कुछ खास नहीं कर पाए। जसप्रीत बुमराह ने दो और अश्विन के 1 विकेट के अलावा और कोई गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया। जिसके चलते भारत को 297 रन का विशाल लक्ष्य मिला है। अब सबकी नजरें भारत के शीर्ष क्रम पर होगी।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली के पास आज इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकाॅर्ड