भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 90 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 272 रन बना लिए हैं। पहले दिन आकर्षण का केंद्र केएल राहुल की बल्लेबाजी रही उन्होंने शानदार शतक जड़ा है।
राहुल पहले दिन 122 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इस दौरान केएल राहुल ने 16 चौके और एक छक्का भी लगाया है। जबकि काफी समय से खराब दौर से गुजर रहे रहाणे भी लय में दिखाई दिए। वह भी 40 रन बनाकर नाबाद हैं। केएल राहुल और रहाणे के बीच 73 रनों की पार्टनरशिप अब तक हुई है। अगर बात करें दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की तो लुंगी एंगीडी ने पहले दिन टीम इंडिया के तीनों विकेट अपने नाम किए।
Stumps on Day 1 of the 1st Test.
A brilliant ton from @klrahul11 as #TeamIndia end the first day on 272/3.
Scorecard – https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/WwXgVoZd9B
— BCCI (@BCCI) December 26, 2021
टीम इंडिया को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा
भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन अपना पहला विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गंवाया। उन्हें लुंगी एंगीडी ने पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने आउट होने से पहले 123 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए। अपनी 60 रनों की पारी में उनके बल्ले से 9 चौके भी निकले।
मयंक अग्रवाल लुंगी एंगीडी की स्विंग होती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे। मयंक अग्रवाल को अंपायर ने आउट नहीं दिया जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने रिव्यू लिया और अंपायर को मजबूरन मयंक अग्रवाल को आउट करार देना पड़ा।
पहले सेशन में रहा टीम इंडिया का दबदबा
📸📸 💯@klrahul11
pic courtesy – CSA pic.twitter.com/mm98BjErTI
— BCCI (@BCCI) December 26, 2021
भारतीय टीम ने सेंचुरियन टेस्ट में शानदार शुरुआत की। दक्षिण अफ्रीका के दिन बाद नई गेंद का बिल्कुल भी फायदा नहीं ले पाए। भारत के लिए शुरूआत में ही राहुल राहुल और मयंक अग्रवाल ने खूब रन बटोरे। दोपहर के भोजन अवकाश तक भारत ने 28 ओवर में बगैर कोई विकेट गंवाए 83 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए थे। पहले सेशन के दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने चार गेंदबाजों से गेंदबाजी करवाई मगर उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी।