जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पहले दिन स्टंप्स से केवल एक गेंद पहले चोटिल हो गए। पहले ही कप्तान विराट पीठ दर्द के कारण मैच से बाहर है। अब मोहम्मद सिराज की चोट ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है।
भारतीय टीम के आखिरी ओवर के दौरान हुए चोटिल
Not the kind of start India were looking for to begin 2022. An Injury to the skipper to start the day and an injury to Siraj at close. Once again, our bowlers hold the key but expecting SA to be much more resilient in their response .. #IndvSA
— Jatin Sapru (@jatinsapru) January 3, 2022
मोहम्मद सिराज को ये चोट भारत के 17वें ओवर की आखिरी गेंद के दौरान लगी थी। दिन का खेल खत्म होने से पहले उनका ये अंतिम ओवर समाप्त होना था। सिराज ने 3 ओवर का शानदार स्पैल फेंका, शायद दिन के लिए अपना कोटा पूरा करने के लिए उन्होंने अपना पूरा दम लगा दिया।
हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण नहीं डाली आखिरी गेंद
यह उनके रन-अप के दौरान था कि 27 वर्षीय ने अपनी डिलीवरी स्ट्राइड के अंतिम क्षण में खुद को रोक लिया। स्पष्ट रूप से दिख रहा था कि वह दर्द में अपने दाहिने पैर की हैमस्ट्रिंग को छू रहें थे। टीम फिजियो ने उन्हें इस तरह से देख कर जल्दी से पिच की ओर दौड़ लगा दी, और कुछ ही मिनटों में सिराज को तुरंत मैदान से बाहर ले जाता हुआ देखा गया।
सिराज के गेम से बाहर होने के कारण खेल की अंतिम गेंद शार्दुल ने फेंकी। इस बीच, बीसीसीआई ने अभी तक सिराज की चोट की को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग से आगे निकले केएल राहुल, धोनी की बराबरी की मगर रहाणे से रह गए पीछे
मेडिकल स्टाफ कर रही है आकलन
“The medical staff are assessing him. I am hoping that he will come out and give his best.”
– Ravichandran Ashwin on Mohammed Siraj’s injury.#SAvIND— Prajakta (@18prajakta) January 3, 2022
रविचंद्रन अश्विन ने हालांकि दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि मेडिकल स्टाफ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का आकलन कर रहा है। जल्द ही उनकी स्तिथि का पता चल जायेगा।
टीम की बढ़ सकती है मुश्किलें
Hope the injury to Siraj is not serious as India will need him to fire along with Shami and Bumrah.#SAvIND
— Debasis Sen (@debasissen) January 3, 2022
अगर सिराज की चोट गंभीर हुई तो टीम इंडिया की मुश्किलें ज्यादा हो सकती है क्योंकि सिराज पहले दिन काफी लय में नजर आ रहे थे। जिस तरह से वह बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे थे उनको देख कर लग रहा था कि वह जल्द ही विकेट निकाल सकते हैं।