भारत- अफ्रीका मुकाबले में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या बारिश का है साया? जानिए यहां

India vs South Africa Test: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाना है। भारतीय टीम अभी तक दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं कर सकी है। ऐसे में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज अपना पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी।

मगर इसी बीच सेंचुरियन के मौसम को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। यहां पर मुकाबला शुरू होने से ठीक एक रात पहले मुसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते मुकाबले के पहले दिन का खेल रद्द हो सकता है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं 5 दिनों के मौसम का हाल।

बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं!

CEN

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर यानी कि रविवार को मुकाबले के पहले दिन ही जोरदार बारिश की संभावना बताई जा रही है। पहले दिन बरसात होने की संभावना 60 फ़ीसदी हैं।

इसी के साथ 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। पहले दिन के अलावा अन्य चार दिन भी बारिश बनी रह सकती है। मुकाबले से 1 दिन पहले भी मूसलाधार बारिश हुई है। इसके चलते अनुमान लगाया जा सकता है कि पहले टेस्ट के 5 दिन बारिश मैच में खलल डालने का प्रयास करेगी।

भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर की है। भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी खिड़की के बाहर के मौसम की एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है।

पांचों दिन खराब रह सकता है मौसम

चेतश्वर पुजारा

गौरतलब है कि इससे पहले भी ऐसी खबरें मीडिया में आई थी कि सेंचुरियन टेस्ट मुकाबले के पहले 2 दिनों के खेल में बारिश व्यवधान डाल सकती हैं। तो वहीं मैच के बाकी तीन दिनों तक भी मौसम खराब रहने की आशंका बरकरार है। सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क की बात करें तो इस मैदान की पिच पर काफी खास है। यह पिच फास्ट बॉलर्स के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया