IND vs SA: ऋषभ पंत ने जड़ा अर्धशतक, दूसरे छोर पर टिके हुए हैं कप्तान कोहली, लंच तक भारत का स्कोर 130/4

चेतेश्वर पुजारा (9) और रहाणे (1) एक बार फिर से सस्ते में आउट हो गए जिसके चलते भारत ने न्यूलैंड्स में तीसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन खराब शुरुआत की।

मार्को जानसेन और कैगिसो रबाडा ने तीसरे दिन क्रमशः चेतेश्वर आउट अजिंक्या को आउट कर भारत की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। भारत ने महज 58 रन पर 4 अहम विकेट गवां दिए। जिसके बाद कप्तान विराट और विकेटकीपर ऋषभ ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर लंच तक 130/4 पहुंचाया।

तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन गिरे थे 11 विकेट

Jasprit Bumrah

कल दूसरे दिन 11 विकेट गिरे, जिसमें कीगन पीटरसन ने अच्छी बल्लेबाजी की , हालांकि दक्षिण अफ्रीका को भारतीय पारी के कुल स्कोर से आगे ले जाने के असफल रहें।

दूसरे सत्र में मोहम्मद शमी की दोहरी मार और जसप्रीत बुमराह की सातवीं पांच विकेट हॉल ने पीटरसन को दूसरे छोर से किसी भी मदद से वंचित कर दिया और दक्षिण अफ्रीका को 210 रन पर समेट दिया। जिसके बाद बल्लेबाज करने आई भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही महज 24 रन में उन्होंने दो अहम विकेट गवां दिए।

खराब शुरुआत के बाद कोहली और ऋषभ ने पारी को संभाला

1 60

आज जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम को उनके दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज से काफी उम्मीद थी। पर ठीक इसके विपरीत महज 9 रन के व्यक्तिगत स्कोर ओर चेतेश्वर आउट हुए। उसके बाद केवल एक रन बना कर अजिंक्या भी पवेलियन लौट गए जिससे भारतीय टीम मुश्किल में नज़र आई।

अजिंक्या के आउट होते ही ऋषभ आये जिन्होंने आते ही अपने आक्रामक अंदाज से खेला और कुछ हद तक साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर दबाव बनाया। दूसरी तरफ विराट ने बहुत जिम्मेदारी से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। ऋषभ ने 60 गेंदों पर 51* रन बनाये और कोहली 28*(127) रन बना कर क्रीज पर बने हुए है।

भारत ने साउथ अफ्रीका के ऊपर 143 रन की लीड ले ली है। भारत कम से कम 350 रन का स्कोर साउथ अफ्रीका को देना चाहेगा। इसके लिए इन दोनों बल्लेबाजों के चलना अहम होगा।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे की होगी छुट्टी? जानिए बल्लेबाजी कोच राठौड़ ने क्या कहा