IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 में ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की Playing 11, देखें लिस्ट

ICC टी20 में नंबर 1 रैंक वाली टीम इंडिया और नौवें स्थान पर मौजूद श्रीलंका के बीच T20I श्रृंखला 24 फरवरी से खेली जानी है। भारत अपने दो सर्वश्रेष्ठ टी 20 बल्लेबाजों – विराट कोहली और केएल राहुल और पहली पसंद के विकेटकीपर ऋषभ पंत के बिना खेलते हुए नजर आएगा।

इसके साथ ही दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव भी चोटिल होने की वजह से श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अब टीम मैनजमेंट के सामने टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन बनाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

आईये जानतें है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेले जानें वाले टी20 सीरीज में मौका दे सकते हैं। 

1. रोहित शर्मा

images 45 9

कप्तानी संभालने के बाद से, रोहित ने एक स्पष्ट योजना का पालन किया है – श्रृंखला जीतने तक सर्वश्रेष्ठ संयोजन के साथ खेलें और प्रमुख प्रयोगों को बाद के लिए छोड़ दें। इसको देखते हुए लगता है कि वह शुरुआती मैच में खुद ओपनिंग करने उतरेंगे।

2. ईशान किशन

images 46 7

ईशान किशन की वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ठीक ठाक श्रृंखला – तीन मैचों में 71 रन। हालाँकि, यह देखते हुए कि वह T20 विश्व कप 2021 से पहले से भारत का “बैकअप T20I ओपनर” है, इसलिए खराब श्रृंखला के बावजूद उनसे ही ओपनिंग करवाई जाएगी।

3. श्रेयस अय्यर

images 47 10

रोहित रविवार को नंबर 3 पर आ सकते थे लेकिन उन्होंने श्रेयस अय्यर को आगे भेजने का फैसला किया। इसके चलते लग रहा है कि श्रेयस को विराट के स्थान पर भेजा जायेगा। श्रेयस का स्थान अब तक टीम में पक्का नहीं हुआ है। इसके चलते श्रेयस इस मौके को भुनाना चाहेंगे।

4. संजू सैमसन

images 48 9

संजू सैमसन जो शायद इस मैच में विकेटकीपर भी होंगे 4 नम्बर पर बल्लेबाजी करने आएंगे। चयनकर्ताओं के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने टीम की घोषणा करते हुए कहा कि वे सैमसन को ऋषभ पंत के बैकअप कीपर के रूप में देखते हैं।

5. ऋतुराज गायकवाड़

rituraj baiting

सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद भारत के पास बल्लेबाजी के ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है। इसके चलते सूर्यकुमार के स्थान पर युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी करने उतर सकते है।

वैसे तो ऋतुराज आईपीएल में बतौर सलामी बल्लेबाज उतरते है। पर रोहित और ईशान के होते हुए उन्हें ऐसा मौका शायद ही मिले। जिसके चलते वह 5वे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते है।

6. वैंकटेश अय्यर

images 50 7

वेंकटेश अय्यर वर्तमान में भारत की टी 20 आई टीम में ऑलराउंडर स्थान के लिए हार्दिक पांड्या से आगे हैं।वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी 20 आई में उन्होंने184 की शानदार स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाये।

7. रविन्द्र जडेजा

images 51 4

जडेजा की चोट से वापसी के साथ भारत की बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी। इसलिए उनका टीम में होना तय है। और भी बेहतर होगा। वह तुरंत नंबर 7 पर आ जाएगा। वह बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल करते है।

8. भुवनेश्वर कुमार

images 52 6

सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को रविवार को आराम दिया गया। पर दीपक चाहर चोटिल है ऐसे में भुवनेश्वर को टीम में जगह मिलेगी। कुमार ने अपनी कुछ पुरानी लय वापस हासिल कर ली हैज़ अब वह और बेहतर करना चाहेंगे।

9. हर्षल पटेल

images 53 5

वेस्ट इंडीज के खिलाफ हर्षल पटेल कमाल थे। जिस तरह से उन्होंने आखिरी ओवरों में कमाल किया। उनका भी टीम में होना तय है। उनकी स्लोवेर गेंद अब तक किसी भी टीम के समझ नहीं आयी है।

10 . जसप्रीत बुमराह

images 54 3

इस श्रृंखला में जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हुई है। इतना ही नहीं वह श्रीलंकाई दौरे में टीम के उप कप्तान है। ऐसे में उनका टीम में होना तय है।

11. रवि बिश्नोई

images 56 6

रवि बिश्नोई ने जिस तरह से वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रदर्शन किया उसको देखते हुए लगता है कि पहले टी20 में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। रवि ने न केवल गेंद से कमाल किया बल्कि शानदार फील्डिंग भी करते नज़र आए।

ये रही टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन :

रोहित शर्मा, ईशान किशन, श्रेयस, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वैंकटेश अय्यर, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई