IND vs SL : पहले T20 में ऐसा हो सकता हैं Team India का बल्लेबाजी क्रम, नंबर-5 पर मिल सकता है IPL स्टार को मौका

भारत बनाम श्रीलंका टी20I सीरीज कल से शुरू होने वाली है। श्रृंखला शुरू होने से पहले Team India के लिए बुरी खबर आई हैं, Team India के दो स्टार प्लेयर्स चोट के कारण इस श्रृंखला से बाहर हो गए है। दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव के टीम में न होने से भारतीय टीम के लिए काफी कुछ बदल जायेगा। ये दोनों ही खिलाड़ी फॉर्म में थे।

आइये नज़र डालते है कि पहले टी20I में कैसा हो सकता है Team India का बल्लेबाजी क्रम

सलामी बल्लेबाज (1. रोहित शर्मा – 2. ईशान किशन)

images 33 12

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग में हमेशा लेफ्ट राइट समीकरण रखा। इसको देखते हुए लग रहा है कि पहले वन डे में भी ऐसा ही रहेगा। जहां कप्तान रोहित के साथ ईशान किशन बल्लेबाजी करते नज़र आएंगे। रोहित और ईशान मुम्बई फ्रेंचाइजी के लिए भी कई बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल चुके है। इसके चलते उनके बीच अच्छा तालमेल है।

3. श्रेयस अय्यर

images 34 15

इस टी20I सीरीज में विराट कोहली मौजूद नहीं है। श्रेयस को पिछले काफी समय से विराट के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। इसके चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेज जा सकता हैं। काफी समय से श्रेयस टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। श्रेयस अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।

4. संजू सैमसन 

images 35 18

टी20I सीरीज में इस बार ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है। जिसके चलते संजू सैमसन को स्क्वाड में रखा गया है। चेतन शर्मा ने उन्हें खुद ऋषभ का विकल्प माना है।संजू सैमसन विकेटकीपर के तौर पर नज़र आ सकते हैं। वहीं वह चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी भी करते नज़र आएंगे।

5.  ऋतुराज गायकवाड़

images 36 15

सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद Team India के पास बल्लेबाजी के ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है। इसके चलते सूर्यकुमार के स्थान पर युवा बल्लेबाज और साल 2021 के आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी करने उतर सकते है। आईपीएल स्टार ऋतुराज का बीते 1 साल काफी शानदार रहा है। आईपीएल 2021 और विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाया।

वैसे तो ऋतुराज आईपीएल में बतौर सालामी बल्लेबाज उतरते है। पर रोहित और ईशान के होते हुए उन्हें ऐसा मौका शायद ही मिले। जिसके चलते वह 5वे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते है।

ये भी पढ़ें- कब-कहां और कैसे देख सकते हैं भारत- श्रीलंका के बीच पहले T20 मैच का लाइव प्रसारण, जानिए यहां