Team India ने श्रीलंका को मौजूदा सीरीज़ में 3-0 से हरा एक बार फिर होम ग्राउंड में शानदार प्रदर्शन किया। जिसके साथ ही Team India ने टी20I में लगातार अपनी 12वीं जीत हासिल की।
आइये नज़र डालते है श्रीलंका के खिलाफ Team India की तीसरे टी20 में मिली जीत के प्रमुख कारणों पर
1. पॉवरप्ले में आवेश और सिराज की गेंदबाजी
Our bowlers have managed to restrict 🇱🇰 to 146, thanks to some lethal bowling in the powerplay from Siraj and Avesh.
Over to the batters to chase this down and complete the whitewash. #PlayBold #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/NM0tCqZBpz
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 27, 2022
मोहम्मद सिराज और आवेश खान ने पॉवरप्ले में तीन विकेट ले श्रीलंका को शुरुआत से ही बैक फुट पर धकेल दिया। जिसके चलते पारी के अखिर में श्रीलंका के कप्तान शनाका की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद, विपक्षी टीम केवल 146 रन बना पाई।
विकेट लेने की शुरुआत सिराज ने पहले ही ओवर से की जब उन्होंने गुनाथिलाका को गोल्डन डक पर आउट किया। उसके बाद आवेश ने लगातार दो ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका को मुश्किलों में डाल दिया। श्रीलंका ने महज 11 रन पर सपने 3 विकेट गवां दिए।
2. श्रेयस अय्यर की ताबड़तोड़ पारी
Shreyas Iyer scored 204 runs at a Strike Rate of 174.35 without even being dismissed once against Sri Lanka in the T20i series. He now holds the record for India of scoring most runs in a 3 match bilateral T20i series. pic.twitter.com/CGupBe9KqR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 27, 2022
श्रेयस अय्यर ने इस सीरीज में अपना लगातार तीसरा अर्धशतक लगा कर टीम को जीत दिलाई। Team India ने अपना पहला विकेट महज 6 रन पर कप्तान रोहित शर्मा के तौर पर गवां दिया। भारत इस मैच में केवल 3 फूल टाइम बल्लेबाज के साथ खेल रहा था। उसके बाद भारत के पास तीन बैटिंग आल राउंडर मौजूद थे।
ऐसे में श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर जिम्मेदारी उठाते हुए 73 रन की नाबाद पारी खेली जिससे टीम ने 6 विकेट से ये जीत हासिल की। खास बात ये रही इस श्रृंखला के दौरान कोई भी श्रेयस को आउट नहीं कर पाया।
3. रोहित शर्मा की कप्तानी
Rohit Sharma as captain in T20 international (win%)
Overall: 23 wins in 27 games (85%)
At home: 16 wins in 17 games (94%)#RohitSharma #INDvSLhttps://t.co/y7VgHRS8ZI pic.twitter.com/j41UAdwWT0— vipul_45 (@Vipull45) February 27, 2022
बतौर कप्तान रोहित शर्मा शानदार रहें। चाहें फील्ड प्लेसमेंट हो या अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल रोहित का हर दांव टीम के हित में गया। आवेश और सिराज से गेंदबाजी की शुरआत कराने का दांव टीम के बहुत काम आया।
वहीं रोहित शर्मा ने लगातार दो मैचों में रविन्द्र जडेजा को प्रमोट कर ऊपर बल्लेबाजी करवाई। पर आज जल्द विकेट गिरने के कारण रोहित ने अपने इस अनुभवी आल राउंडर को छठे नम्बर पर भेजा और रविन्द्र ने अपने अनुभव का इस्तेमाल कर श्रेयस का बखूबी साथ निभाया और टीम को जीत दिलाई।