भारत ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 222 रन से हरा कर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की जीत के स्टार रहें रविन्द्र जडेजा जिन्होंने पहली पारी में 175* रन बनाये और 5 विकेट लिए वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किये। आज के मैच में कुल 9 रिकॉर्ड बने। आइये डालते है आज बने रिकॉर्डस पर एक नजर।
1. जडेजा 150 से अधिक रन बनाने और एक पारी में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले आखिरी बार ये कारनामा सन 1973 में पाकिस्तानी खिलाड़ी मुस्ताक मोहम्मद ने किया था।
Just the 6️⃣th instance of a player scoring 150+ runs and picking up 5-wickets in an innings in Test cricket.
Last such instance was in 1973.
Jadeja is third Indian to do so.#INDvSL
— TUSHAR 🏏 (@mainlycricket) March 6, 2022
2. जडेजा 150 से अधिक रन बनाने और एक पारी में पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बने। उनसे पहले ये कारनामा विनोद माकड़ और पॉली उमरीगर कर चुके है।
3. रवि अश्विन ने कपिल देव के 434 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अश्विन ये रिकॉर्ड तोड़ कर टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए है। अब उनसे आगे केवल कुंबले है जिनके नाम 619 विकेट है। अश्विन के नाम अब टेस्ट में 436 विकेट है। अभी वह कुंबले के रिकॉर्ड से काफी दूर है पर उनमें उसे भी तोड़ने की काबिलियत है।
🇮🇳🏏 CHAMPION! Ashwin overtook Kapil Dev to become the Indian with the 2nd most Test wickets. Congratulations, Ash 👏🏼
📸 BCCI • #Kohli100 #INDvSL #raviashwin #INDvsSL #TeamIndia #BharatArmy #COTI🇮🇳 pic.twitter.com/AJcNNUyNDn
— The Bharat Army (@thebharatarmy) March 6, 2022
4. रवि अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में शीर्ष 10 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में प्रवेश कर लिया है। अब वह नवें स्थान पर पहुंच गए है।
5. पथुम निसानका का ये भारत के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच था जिसमें उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक लगाया।
6. श्रीलंका के खिलाड़ी डी सिल्वा ने आज टेस्ट मैच में अपने 2500 रन पूरे कर लिए है।
7.बतौर कप्तान ये रोहित की लगातार 13वीं जीत थी। टेस्ट में रोहित के पहले मैच में ये पहली जीत थी।
8. ये श्रीलंका की पारी और रनों से तीसरी सबसे बड़ी हार है।
Biggest innings defeats for SL:
innings & 239 runs vs Ind Nagpur 2017
innings & 229 runs vs SA Cape Town 2001
innings & 222 runs vs Ind Mohali 2022 *
innings & 208 runs vs SA Colombo SSC 1993#INDvSL— Cricbuzz (@cricbuzz) March 6, 2022
9. रवींद्र जडेजा ने मोहाली में टेस्ट मैच में लगातार तीसरी बार मैन ऑफ मैच का पुरस्कार जीता है।