भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, 12 फरवरी को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
हो रहे इस रोमांचक मुकाबले से पहले एक तरफ जहां टीम इंडिया सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल कर आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ मेहमान श्रीलंका की टीम दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी।
लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 93/4
That will be Tea on Day 1 of the 2nd Test.#TeamIndia 93/4
Scorecard – https://t.co/loTQPg3SYl #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/kjGHVyb74F
— BCCI (@BCCI) March 12, 2022
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे डे- नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पारी के दूसरे ओवर में ही नो गेंद पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। मयंक अग्रवाल महज 4 रन की पारी खेली।
टीम इंडिया की पारी के दूसरे ओवर में Mayank Agrawal ने जब कवर की तरफ शॉट और खेला तो श्रीलंका की तरफ से LBW की जोरदार अपील की गई। देखते ही देखते कुछ ही क्षणों में मयंक अग्रवाल रन लेने के लिए दौड़ पड़े और फील्डर ने विकेटकीपर की तरफ गेंद फेंक दी जिसके बाद विकेटकीपर ने मयंक अग्रवाल को रन आउट कर दिया।
वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 25 गेंद पर 15 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इसके अलावा हनुमा बिहारी 31 रन बनाए।
विराट कोहली 23 रन पर आउट
भारतीय टीम की तरफ से जिस बल्लेबाज का विकेट गिरने पर सबसे ज्यादा निराशा क्रिकेट फैंस को हुई वो विराट कोहली रहें। पूर्व कप्तान विराट कोहली को धनंजय डि सिल्वा ने अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन भेज दिया। विराट कोहली 48 गेंद का सामना करके 2 चौके की मदद से 23 रन की पारी खेली। फिलहाल लंच तक ऋषभ पंत 16 रन और श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं और टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन हो चुका है।
ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
ये रही श्रीलंका टीम- डी. करुणारत्ने (कप्तान), एल. थिरिमाने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज़, डी. सिल्वा, असालंका, डिकवेला, एस. लकमल, एल. एम्बुलडेनिया, वी. फर्नांडो, पी. जयाविकरेमा।