भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, 27 फरवरी को धर्मशाला के स्टेडियम में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया टी20 सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में आज के मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
10 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 43/4
3RD T20I. 9.6: Kuldeep Yadav to Dasun Shanaka 4 runs, Sri Lanka 43/4 https://t.co/rmrqdXsefV #INDvSL @Paytm
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
बात अगर भारत- श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले की करें तो श्रीलंका टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, हालांकि श्रीलंका टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और बिना खाता खोले दनुष्का गुनाथिलका मोहम्मद सिराज की गेदं पर आउट हो गए। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका 10 गेंद का सामना करके महज 1 रन ही बनाकर आउट हो गए।
इसके अलावा श्रीलंकाई बल्लेबाज चरिथ असलंका 6 गेंद पर 4 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए। वहीं रवि विश्नोई की गेंद पर 9 रन बनाकर जनिथ लियानागे आउट हुए। फिलहाल श्रीलंका की तरफ से दिनेश चांदिमल 19 गेंद पर 17 रन और कप्तान दासुन सनाका 6 गेंद पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। श्रीलंका टीम का स्कोर 10 ओवर के खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 43 रन बन चुका है।
वहीं अगर टीम इंडिया के गेंदबाजों के अब तक के प्रदर्शन को लेकर करें तो टीम इंडिया की तरफ से आवेश खान ने 3 ओवर में 2 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 3 ओवर में 1 विकेट और रवि विश्नोई ने 1 ओवर में 1 विकेट झटके हैं।
टीम इंडिया में हुए चार बदलाव
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में चार बदलाव किए हैं। ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। उनकी जगह आवेश खान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को अंतिम एकादश में मौका दिया गया है।
ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आवेश खान
ये रही श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पथुम निशांका, दनुष्का गुनाथिलका, चरिथ असलंका, दिनेश चांदिमल (विकेटकीपर), जनिथ लियानागे, दासुन सनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, जेफ्री वेंदेर्सी, बिनुरा फर्नांडो और लाहिरु कुमारा।