भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर खेलकर 146 /5 का स्कोर खड़ा किया।
ऐसे अब मुकाबला जीतने के भारतीय टीम को 147 रन बनाने होंगे। श्रीलंका की तरफ से दासुन शनाका ने सर्वाधिक 74 रन (38 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) बनाए और दिनेश चांदीमल 25 रन( 27 गेंद,4 चौके) का योगदान दिया। चमिका करुणारत्ने ने 12 रन बनाए भारत के लिए इस मुकाबले में आवेश खान ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट हासिल किया।
पावरप्ले में श्रीलंका ने खोए 3 विकेट
Innings Break!
After opting to bat first, Sri Lanka post a total of 146/5.#TeamIndia chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard – https://t.co/rmrqdXJhhV #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/RA8sdYJXGT
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावर प्ले के दौरान 18 रन बनाकर तीन विकेट खो दिए हैं। जिसमें पथुम निशंका (1 रन), गुनाथिलका (0 रन) और असलंका (4 रन) का विकेट शामिल है।पथुम निशंका और को असलंका आवेश खान ने जबकि गुनाथिलका को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया।
भारत के गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को रखा बांधे
सीरीज के पहले दो मुकाबले गंवाकर संकट में नजर आ रही श्रीलंका की टीम तीसरे मुकाबले में भी रन बनाने के लिए बुरी तरह जूझती नजर आई।जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसके 5 विकेट 60 रन पर पवेलियन लौट गए थे।
भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज आवेश खान रहे उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 4.. रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जबकि मोहम्मद सिराज को 1 विकेट, रवि बिश्नोई को 1 विकेट और हर्शल पटेल को 1 विकेट मिला।
4 खिलाड़ी नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा
श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करने क्रीज उतरे 4 खिलाड़ी दहाई का अंक नहीं छू सके। जिसमें पथुम निशंका (1 रन), गुनाथिलका (0 रन), असलंका (4 रन), 9 रन बनाकर जनिथ लियानागे आउट हुए। भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए 147 रन बनाने होंगे।