भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, 27 फरवरी को धर्मशाला के स्टेडियम में खेला जा रहा है।
हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया टी20 सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में आज के मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी, हालांकि दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम आज के मुकाबले में जीत हासिल कर अपना सम्मान बचाना चाहेगी।
श्रीलंका टीम ने जीता टाॅस
Sri Lanka Captain calls it right at the toss and elects to bat first in the final T20I.
Live – https://t.co/MzrIRBR5Kz @Paytm #INDvSL pic.twitter.com/dnpX5gWw7I
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
बात अगर भारत- श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 में टाॅस रिपोर्ट को लेकर करें तो श्रीलंका टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।
टीम इंडिया में हुए 4 बड़े बदलाव
Four changes to the #TeamIndia Playing XI for the final T20I.
Live – https://t.co/gD2UmwjsDF #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/w3C7sHD5yk
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में चार बदलाव किए हैं। ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। उनकी जगह आवेश खान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को अंतिम एकादश में मौका दिया गया है।
भारत ने सीरीज में बना ली है अजय बढ़त
भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा कर रहे हैं जबकि श्रीलंका की अगुवाई दासुन शनाका कर रहे हैं। पिछले साल, जब दोनों टीमें भारत के श्रीलंका दौरे के दौरान एक T20I श्रृंखला में खेली थी, तब श्रीलंका ने भारत को 2-1 से हराया था। अब भारत इस सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना चुकी है।
श्रीलंका के कुछ स्टार खिलाड़ी नहीं है मौजूदा टीम का हिस्सा
श्रीलंका टीम में, इस श्रृंखला में अपना स्टार खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा नहीं है, क्योंकि ये ऑलराउंडर कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। टीम का एक और महत्वपूर्ण अंग स्पिनर महेश थीक्षाना हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। जिसके चलते विपक्षी टीम मुश्किलों में नज़र आ रही है।
पहले टी20I में भारत ने श्रीलंका को दी थी 62 रन से मात
भारत ने पहले टी20I मैच में श्रीलंका को 62 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इशान किशन की 89 रन की पारी की मदद से से 199-2 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 44 रनों की पारी खेली जबकि श्रेयस अय्यर ने 57 रनों की तेज पारी खेली।
श्रीलंका के लिए चौथे नंबर के चैरिथ असलांका ने 53 रन की शानदार पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। भारत के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ शीर्ष क्रम और मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर सके।
भारत ने दूसरा टी20I 7 विकेट से जीता
दूसरे टी20I में भी भारत ने श्रीलंका को आसानी से 7 विकेट से मात दी। भारत को जीत के लिए 184 रन चाहिए थे। जो टीम ने श्रेयस 74* (44), संजू सैमसन 39(25) और रविन्द्र जडेजा 45*(18) की पारी की मदद से आसानी से हासिल कर मैच और सीरीज अपने नाम किया।
ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आवेश खान
ये रही श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पथुम निशांका, दनुष्का गुनाथिलका, चरिथ असलंका, दिनेश चांदिमल (विकेटकीपर), जनिथ लियानागे, दासुन सनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, जेफ्री वेंदेर्सी, बिनुरा फर्नांडो और लाहिरु कुमारा।