IND vs WI: दूसरे वनडे में बने 10 बड़े रिकाॅर्ड; ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने Suryakumar Yadav

तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 44 रन से हरा कर सीरीज में अजय बढ़त ले ली। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने।

आइये डालते है नज़र, सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच की 10 खास बातों पर

1. जैसे ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 30 रन में प्रवेश किया, सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया। 31*, 53, 40, 39, 34* और 64 के स्कोर के साथ, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने पहले छह एकदिवसीय मैचों में 30 से अधिक स्कोर दर्ज करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

दक्षिण अफ्रीका के रेयान टेन डोएशेट, नीदरलैंड के टॉम कूपर और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान सभी ने अपनी पहली पांच पारियों में ऐसा किया था।

2. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अब तक भारत के लिए 6 मैच खेले है। आज का अर्धशतक को जोड़ते हुए उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 2 अर्धशतक लागये है।

3. वेस्टइंडीज और भारत के बीच अभी तक 135 मैच खेले जा चुके है। जिसमें भारतीय टीम ने 66 मैच जीते है जबकि वेस्टइंडीज ने 63 मैचों में जीत हासिल की है। दो मैच टाई रहे है। जबकि 4 मैच बेनतीजा रहें।

4. दूसरे वनडे में उतरते ही भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने घरेलू मैदान में अपन 100वां एकदिवसीय मैच खेला। उन्होंने 100 मैचों में 5020 रन बनाए है।

5. रोहित के साथ जब ऋषभ पंत आज बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे। तो वह अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार बतौर सालामी बल्लेबाज खेलें।

6. ऋषभ पंत ने अब तक कुल (टेस्ट + टी20 + ODI ) 92 मैच खेले है जिसमें आज के 18 रन के बाद उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए। अब उनके 92 मैचों में 3017 रन है।

7. आज के मैच के साथ ही शार्दुल ने तीनों फॉरमेट में मिला के 50वा मैच खेला। शार्दुल के आंकड़े इस दौरान लाजवाब रहे है। 50 मैचों में उन्होंने 82 विकेट लिए है साथ ही 523 रन भी बनाये है।

8. केएल राहुल ने भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए है। कुल 141 मैचों में वह ये उपलब्धि हासिल कर पाए।

9. पहले एकदिवसीय में डेब्यू करने वाले दीपक हूड्डा को आज अपना पहला अंतराष्ट्रीय विकेट मिला।

10. आज के मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कुल 5 मैडन ओवर डाले। जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा के तीन ओवर और सिराज और शार्दुल के 1-1 ओवर शामिल है।