IND vs WI : 3 कारण, जिसके चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20 में भारत को मिली रोमांचक जीत; आखिरी सबसे अहम

तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को फिर हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बार वह खेल को अंत तक ले गए।

आखिरी ओवर में उन्हें जीत के लिए 25 रनों की जरूरत थी। रोवमैन पॉवेल (68, 36 गेंदों) ने हर्षल पटेल की गेंद पर दो बड़े छक्के लगाए, जिसके बाद से गेम और दिलचस्प हो गया। पर अंत में हर्षल और भारत की जीत हुई। इसी के साथ भारत ने श्रृंखला भी अपने नाम कर ली।

इन तीन कारणों से मिली भारत को ये जीत

1. रोहित और ईशान के फ्लॉप होने के बाद, विराट का चलना

कल भारत ने ईशान को 2 और रोहित को 19 रन में गवां दिया था। जिसके बाद से लग रहा था कि टीम मुश्किल में पड़ जाएगी। ऐसे में विराट ने सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए एक अर्धशतकीय पारी खेली। विराट ने 41 गेंदों पर 52 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके आओके 1 छक्का आया।

2. वैंकटेश और ऋषभ की पारी के अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

वैंकटेश और ऋषभ ने पारी के अंत के ओवरों में खूब रन बटोरे जिसकी मदद से टीम का स्कोर 20 ओवर में 186 रन पहुंचा। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए केवल 35 गेंदों में 76 रन जोड़े।

इस दौरान ऋषभ ने 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए। वहीं वेंकटेश के बल्ले से 18 गेंदों पर 33 रन आये। इन दोनों की इस साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को एक बड़ा लक्ष्य दिया।

3. भुवनेश्वर और हर्षल के आखिरी तीन ओवर

16वे ओवर में भुवनेश्वर ने निकोलस पूरन का एक आसान सा कैच ड्राप कर दिया। जिसका खामियाज़ टीम को 17वे ओवर में भुगतना पड़ा। दीपक के इस ओवर में वेस्टइंडीज ने 16रन बटोरे। उसके बाद के तीन ओवर भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण थे। वेस्टइंडीज को 18 गेंदों में जीत के लिए 37 रन चाहिए थे। उनके दो बड़े पावर हिटर्स मैदान में थे।

ऐसे में 18वे ओवर में हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 8 रन दिए। उसके अगले ओवर में सबसे अनुभवी भुवि ने न केवल 4 रन दिए बल्कि पूरन का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया।

अब आखिरी ओवर में हर्षल को 25 रन डिफेंड करने थे। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पॉवेल 2 छक्के भी लगा चुके थे। ऐसे में हर्षल ने अपनी स्लोवेर डिलिवरी का इस्तेमाल करते हुए उस ओवर में केवल 16 रन दिए जिससे टीम इंडिया की जीत हुई।

ये भी पढ़ें- भुवनेश्वर ने पलटा आखिरी ओवर में मैच, भारत ने की वापसी; जानिए 19वें ओवर की एक-एक गेंद का रोमांच