कल भारत का आखिरी टी20I मुकाबला वेस्टइंडीज से होना है। भारत ने अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ इस दौरे में टी20I और एकदिवसीय के सारे मैच जीतें है। भारत का लगभग हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम रहा है।
रोहित शर्मा और उनकी टीम अपनी झोली में एक और जीत हासिल करने और श्रृंखला क्लीन स्वीप की हैट्रिक पूरी करने की कोशिश करेगी। किरोन पोलार्ड और उनकी टीम अपनी इज़्ज़त बचाने के लिए खेलेंगे। कैरिबियन टीम ने दौरे पर एक भी गेम नहीं जीता है।
विराट और ऋषभ आखिरी टी20 के लिए नहीं है उपलब्ध
तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया में कई बदलावों कर सकते है। विराट कोहली और ऋषभ पंत को पहले ही ब्रेक दिया है। ऐसे में वे अंतिम टी 20 आई में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, विराट कोहली और ऋषभ पंत की जगह कुलदीप यादव, आवेश खान, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकते हैं।
ऋतुराज, आवेश खान, कुलदीप यादव और श्रेयस को मिल सकता है मौका
ऋतुराज को एक मौके की तलाश है। उम्मीद है की कल विराट के जगह नम्बर तीन पर वह खेलते हुए देखें जा सकते है। वहीं श्रेयस ऋषभ की बैटिंग पोजिशन पर बल्लेबाजी करते नज़र आएंगे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में कि ODI की तरह यहां भी कुलदीप को आखिरी टी20 में खेलने का मौका मिले। वहीं आवेश खान को भी जगह दी जा सकती है।
तीसरे टी20 मैच में ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई
वेस्टइंडीज टीम में भी हो सकते है कुछ बदलाव
वेस्टइंडीज भी सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल की जगह डोमिनिक ड्रेक्स और शाई होप या डैरेन ब्रावो को जगह दे सकते है। अकील होसेन की जगह हेडन वॉल्श जूनियर को भी जगह दी जा सकती है।
ये रही वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11
शाई होप, काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज़, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, हेडन वॉल्श जूनियर