IND vs WI: तीसरे टी20 मैच में बारिश डाल सकती है खलल, देखिए मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी टी20I मैच 20 फरवरी को होना है। भारत जहां ये सीरीज जीत चुका है, वहीं वेस्टइंडीज अभी तक भारत में आने के बाद एक भी मैच नहीं जीत पाया है। आइये जानते है इस आखिरी टी20I में कैसा रहेगा मौसम का हाल और पिच का मिज़ाज।

तीसरे टी20I मैच में बारिश डाल सकती है खलल, बारिश की है 40% संभावना

IMG 20220219 225809 702

दिन में बारिश की 40 % संभावना है, हल्के बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्शियस रहेगा। जहां दिन के समय 71 प्रतिशत आद्रता रहने की संभावना है। वहीं रात को बारिश होने की 30% संभावना है। रात के समय 91 प्रतिशत आद्रता रहेगी। जिसके वजह से दूसरे पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है पिच, ड्यू फैक्टर भी डालता है मैच के परिणाम में असर

images 51 3

ईडन गार्डन्स की पिच में तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों के लिए भी बहुत कुछ मौजूद है, लेकिन पहले बल्लेबाजी करना यहां एक आदर्श निर्णय नहीं है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती जाती है।

लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने अतीत में 10 में से 6 मैच जीते हैं और यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी कि दोनों पक्षों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनेंगे। पिछले दो मैचों में एक बार पीछा करने वाली टीम ने मैच जीता एक बार पीछा करने वाली टीम ने मैच हारा।

युजवेंद्र चहल के बदले कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका

images 52 5

कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर आखिरी मैच में दो स्पिनरों को खेलने का विचार कर सकते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत 148 से नीचे है। पहले टी20 मैच में भारतीय स्पिनरों ने 3 विकेट लिए। वहीं दूसरे मैच में 2 विकेट। तीसरे टी20 में चहल के बदले कप्तान कुलदीप यादव के साथ जा सकते है।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: तीसरे टी20 में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, जानिए किस बल्लेबाज को मिल सकता है मौका