IND vs WI : 3 कारण, जिसके चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20 में भारत को मिली रोमांचक जीत; आखिरी सबसे अहम

भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन में तीसरे टी 20 आई में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराकर एक और से क्लीन स्वीप किया। पहले टीम ने कैरिबियन टीम को एकदिवसीय सीरीज में 3-0 से मात दी, एक बार फिर टीम द्वारा टी20I में भी ऐसा किया गया। भारतीय टीम के फॉर्म को देख कर लग रहा है कि इस बार टी20 विश्व कप में टीम की कहानी अलग रहेगी।

तीसरे टी20I में टीम की जीत के रहें ये प्रमुख कारण

सूर्यकुमार यादव और वैंकटेश अय्यर की शानदार बल्लेबाजी

सूर्यकुमार और वैंकटेश अय्यर ने 37 गेंदों पर शानदार 91 रन की साझेदारी की जिसके चलते भारत ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार ने 200 से भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों पर 65 रन बनाए।

वहीं वैंकटेश ने भी 19 गेंदों पर 35 रन बनाए। खास बात ये रहीं, सूर्यकुमार ने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान 7 छक्के और 1 चौका लगाया। वहीं वैंकटेश ने भी 2 छक्के और 4 चौके लगाकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को कभी खेल में हावी ही नहीं होने दिया।

दीपक चाहर द्वारा दिलाई गई शुरुआती सफलता

185 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को चाहिए था कि वह एक मजबूत शुरुआत करे मगर दीपक चाहर ने रिटायर हर्ट होने से पहले उन्हें दो शुरुआत के झटके देकर विपक्षी टीम को बैकफूट पर डाल दिया। वेस्टइंडीज ने 2.4 ओवर में दो विकेट केवल 26 रन पर गवां दिए। यहीं से वेस्टइंडीज की हार की कहानी लिखी जा चुकी थी।

हर्षल ने एक बार फिर खुद को किया साबित

पिछ्ले मैच के स्टार पूरन और पॉवेल के बीच 47 रन की साझेदारी हुई। मगर उसके तुरंत बाद 27 रन के भीतर हर्षल पटेल और वेंकटेश अय्यर ने तेजी से दो-दो विकेट चटकाए।

एक तरफ से पूरन खेलते गए और एक बार फिर अर्धशतक लगाया। हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस मैच में 3 विकेट चटकाए। साथ ही उन्होंने केवल 5.50 की औसत से रन देकर हमेशा विपक्षी टीम को दबाव में रखा।

ये भी पढ़ें- भारत ने T20 सीरीज में किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, आखिरी मैच में टीम इंडिया 17 रन से जीती