भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 6 विकेट से पहला एकदिवसीय मैच अपने नाम किया है। भारत को जीत के लिए 177 रन चाहिए थे जो उन्होंने 22 ओवर शेष रहते बना लिए।
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में मिली जीत के बाद अब तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो चुकी है।
रोहित शर्मा ने लगाया अर्धशतक लेकिन एक बार फिर लड़खड़ाया मध्यक्रम
That’s that from the 1st ODI. #TeamIndia win their 1000th ODI by 6 wickets 👏👏
Scorecard – https://t.co/6iW0JTcEMv #INDvWI pic.twitter.com/vvFz0ftGB9
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
176 रन का पीछा करते हुए भारत के नए पूर्णकालिक कप्तान रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया। रोहित और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। इस साझेदारी में रोहित ने 60 रन का योगदान दिया। रोहित ने 60 रन केवल 51 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से बनाये।
उनके आउट होते ही भारत टीम का मध्यक्रम जो काफी समय से कमजोर दिख रहा है, एक बार फिर लड़खड़ाया गया। केवल 8 रन के व्यकिगत स्कोर पर विराट कोहली, अल्ज़ारी जोसफ का दूसरा शिकार बने। उसके बाद ईशान और ऋषभ ने अगले विकेट के लिए 22 रन जोड़े।
अकील होसैन ने 28 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर ईशान को आउट कर भारत का स्कोर 115 पर 3 पहुंचा दिया। भारत के स्कोर में केवल एक रन और जोड़ के ऋषभ भी रन आउट हो गए।
सूर्यकुमार और दीपक ने दिलाई टीम को जीत
उसके बाद बल्लेबाज करने आये अपना पहला एकदिवसीय मैच खेल रहे दीपक हुड्डा ने सूर्यकुमार यादव के साथ अगले विकेट के लिए नबाद 62 रन जोड़े। सूर्यकुमार ने 34 और दीपक हुड्डा ने 26 रन की पारी खेल टीम को ये जीत दिलाई।
भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
Brilliant 💪💥From Our Bowlers…India Need 177 Runs To Win@ImRo45 | @BCCI | #INDvsWI pic.twitter.com/4BqWuknzNR
— Rohit Fan Zone (@RohitFanZone) February 6, 2022
इससे पहले भारत ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम को केवल 176 रन पर पवेलियन भेज दिया। भारत की और से युजवेंद्र चहल ने 4, वाशिंगटन सुंदर ने तीन, प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।
मैच जीतने के बावजूद भारत को मध्यक्रम में मजबूती लाने की सख्त जरूरत है। भारत ने महज 42 रन के भीतर अपने 4 अहम विकेट गवां दिए थे। वेस्टइंडीज के तरफ से अल्ज़ारी ने 2 और अकील होसैन ने 1 विकेट लिए।