भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 16 फरवरी को खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार खेला का प्रदर्शन दिखाते हुए मेहमान टीम को हरा दिया।
इस मैच में सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने बुधवार को कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया।
सूर्यकुमार 34 (18) रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि अय्यर ने 24 (13) रन बनाए जिससे भारत ने 158 रन के लक्ष्य का सात गेंद शेष रहते पीछा कर लिया। वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने के बाद कैरिबियन टीम ने 20 ओवर में 157/7 रन बनाए थे।
पहले टी20 मैच में कई रिकार्ड्स भी बने। आइये डालते है इन रिकार्ड्स पर एक नज़र
1. रवि बिश्नोई ने अपने डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट अपने नाम किये। इसी के साथ टी20 में ऐसा करने वाले वह छठे भारतीय गेंदबाज बन गए।
2. पहले टी20 मैच खेलते ही रोहित शर्मा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है। रोहित शर्मा ने अभी तक 120 टी20 मैच खेले है। उनसे आगे केवल पाकिस्तान के शोएब मालिक है जिन्होंने 124 टी20 में भाग लिया है।
Most T20I matches:
Shoaib Malik 124@ImRo45 120*
Mohammad Hafeez 119
Eoin Morgan 115#INDvWI #RohitSharma— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) February 16, 2022
3. भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके है। यहां भी भारत का रिकॉर्ड प्रशंसनीय है। जहां भारत ने 11 मैच जीतें है वहीं कैरिबियन टीम केवल 6 मैच अपने नाम कर पाई है।
4. रवि बिश्नोई के डेब्यू में आंकड़े किसी भी भारतीय स्पिनर द्वारा टी20 में तीसरे सबसे बेहतरीन आंकड़े है। उनसे बेहतर आंकड़े केवल अक्षर और प्रज्ञान के है।
Most T20I runs against West Indies:
559 – Rohit Sharma
540 – Babar Azam
502 – Virat Kohli
423 – Alex Hales
400 – David Warner#INDvWI #CricketTwitter— CricTracker (@Cricketracker) February 16, 2022
5. रोहित शर्मा टी20 इतिहास में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 16 मैचों में 559 रन बनाए है।
#RaviBishnoi Congratulations
Debut Match Of The Match pic.twitter.com/52oTvCNaQo— The Mahafuzur Homeopathy (@themahafuzhomeo) February 16, 2022
6. निकोलस पूरन ने आज के मैच में शानदार प्रदर्शन किया। आज के मैच में उन्होंने 5 छक्के लगाए और इसी के साथ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे किए।
7. रवि बिश्नोई डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले नौवें भारतीय खिलाड़ी बन गए है।