भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
भारत के लिए, राजस्थान के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा देश के 1000वें वनडे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में महान गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधी, जिनका रविवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया।
सिराज ने पॉवरप्ले में दिलाया ब्रेकथ्रू, वाशिंगटन ने लिए दो विकेट
बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब रही। पावरप्ले में 2.4 ओवर में सिराज ने लगातार दो बाउंड्री खाने के बाद भारत को होप के रूप में एक ब्रेकथ्रू दिलाया। जिस वजह से केवल 13 रन में वेस्टइंडीज ने अपना पहला विकेट गंवा दिया।
उसके बाद ब्रेंडन किंग और ब्रावो ने पारी को संभालने की कोशिश करते हुए अगले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। 11.2 ओवर में ब्रेंडन किंग महज 13 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर सूर्यकुमार को शार्ट मिड विकेट में कैच थमा बैठे। उसी ओवर की अंतिम गेंद पर सुंदर ने डैरेन ब्रावो को आउट कर भारत की वापसी करवाई।
युजवेंद्र चहल के नाम चार विकेट, एकदिवसीय मैच में अपने 100 विकेट भी किये पूरे
And, 101 in quick succession 💪💪#INDvWI https://t.co/r2WqMVPbI4
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
जिसके बाद लगातार अंतराल में वेस्टइंडीज की टीम विकेट खोती रही। 19 ओवर की तीसरी और चौथे गेंद में लगातार दो विकेट (वह भी पूरन और पोलार्ड का अहम) विकेट लेकर युजवेंद्र चहल ने कैरिबियन टीम को बैकफुट पर डाल दिया। एक तरफ जहां पूरन 18 रन बना पाए वहीं पोलार्ड गोल्डन डक पर आउट हुए।
युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर 21 वे ओवर की पांचवी गेंद पर शामर ब्रुक्स को आउट कर एकदिवसीय मैच में अपना 102 वा विकेट लिया। अंपायर ने ब्ररोक्स को नॉट आउट दिया था। जिसके बाद रोहित द्वारा रिव्यु लिया गया जो भारत के पक्ष में गया। अकील होसैन को प्रसिद्ध कृष्णा ने बिना कोई रन बनाये आउट कर वेस्टइंडीज की रही सही उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया।
जैसन होल्डर ने लगाया अर्धशतक
11th ODI fifty for Jason Holder.
A fighting innings from West Indies all-rounder 👏#JasonHolder #WI #INDvWI #Cricket pic.twitter.com/6WC2wZwbdv
— Wisden India (@WisdenIndia) February 6, 2022
इसके बाद जैसन होल्डर और एलन ने 8वें विकेट के लिए 78 रन जोड़ कर टीम का स्कोर समानजनक स्थिति पर पहुंचाया। होल्डर ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया।
37 ओवर की आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने एलन को आउट कर इस खतरनाक दिख रही साझेदारी को तोड़ा। जिसके कुछ देर बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने होल्डर को 57 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया। आखिरी विकेट और अपना चौथा विकेट युजवेंद्र चहल ने लेकर वेस्टइंडीज को 43.5 ओवर में 176 रन पर आल आउट कर दिया।