इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम में तीन मुख्य खिलाड़ियों – सीनियर ओपनर शिखर धवन, रिजर्व ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद ईशान को मयंक अग्रवाल को ODI टीम में शामिल किया गया।
मयंक अग्रवाल का आइसोलेशन पीरियड नहीं हुआ है खत्म
हालांकि, मयंक अभी भी आइसोलेशन में हैं और केएल राहुल शुरुआती मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ईशान किशन, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 स्क्वाड का हिस्सा पहले से ही थे, पहले ही अहमदाबाद आ चुके थे और बायो बबल का हिस्सा थे। इस कारण वह पहले मैच में उपलब्ध रहेंगे।
पहले एकदिवसीय मैच में ईशान किशन करेंगे ओपनिंग
Rohit Sharma on his opening partner for the first #INDvWI ODI:
“Ishan [Kishan] is the only option. He will open. Mayank [Agarwal] is still in isolation. Some rules in place, players travelling need to be put into quarantine. [Ishan opens] Unless there’s an injury.” pic.twitter.com/58QiRJ2muh
— Wisden India (@WisdenIndia) February 5, 2022
” भारतीय स्क्वाड के पास ईशान किशन ही एकमात्र मौजूद विकल्प है। वह कल ओपनिंग करेंगे। मयंक अग्रवाल अभी भी आइसोलेशन में हैं। कुछ नियम हैं, यात्रा करने वाले खिलाड़ियों को अलग रखा जाता है। हमें इनका पालन करना होगा। कल ईशान ही सालामी बल्लेबाज होंगे, बस उन्हें कोई इंजरी न हो, ” रोहित ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा।
आईपीएल से ईशान के पास है रोहित का साथ ओपनिंग करने का अनुभव
कल से ही कयास लागये जा रहे थे कि ईशान के लेफ्ट हैंडेड बैट्समेन होने के कारण उनसे ही ओपनिंग करवाई जाएगी। ऐसे में इस पर भारतीय कप्तान ने खुद मोहर लगा दी है। ईशान के पास यूं तो वन डे का ज्यादा अनुभव नहीं है।
उन्होंने अभी तक केवल 2 एकदिवसीय मैच खेले है। पर उनके लिस्ट A के आंकड़े काफी अच्छे है। जहां उन्होंने केवल 76 परियों में 2609 रन बनाए है। साथ ही आईपीएल में एक ही टीम में होने के कारण उन्हें रोहित के साथ ओपनिंग करने का अनुभव भी है।
पहले एकदिवसीय के लिए भारत की संभवित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ,कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल