IND vs WA-XI: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का आज, 13 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच खेला जा रहा है। हो रहे इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने आयी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए।
दूसरे वॉर्म-अप मैच में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई (IND vs WA-XI)
After 10 overs, #TeamIndia are 60/3
KL Rahul 22*
Hardik Pandya 17(9)— BCCI (@BCCI) October 13, 2022
इसके बाद जवाब में बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर सिर्फ 29 रन बनाए। ऋषभ पंत एक बार फिर ओपनिंग में फेल रहे। उन्होंने सिर्फ 11 बॉल पर 9 रन बनाए।
फिलहाल टीम इंडिया 10 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। कप्तान केएल राहुल (22) क्रीज पर टिके हैं। वहीं रोहित शर्मा के बाद भारत ने दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या के विकेट खो दिए हैं।
अश्विन ने झटके 3 विकेट
गौरतलब है कि, पर्थ में खेले जा रहे इस मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने एक ही ओवर में तीन खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। वहीं दूसरी तरफ हर्षल पटेल ने 2 और अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लिए।
विराट कोहली के बिना उतरी टीम इंडिया
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वार्म अप मैच में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी चुनी। इस मुकाबले में विराट कोहली को मौका नहीं मिला, जबकि रोहित शर्मा बतौर प्लेयर इस मैच में उतरे। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के पास थी।
वॉर्म-अप मैच में ये रही भारत की प्लेइंग-11- रोहित शर्मा, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।
पहले वार्म अप मैच में सूर्यकुमार यादव ने मचाया था धमाल
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत से पहले टीम इंडिया धमाल मचाल दिया है। दरअसल टीम इंडिया ने पहले अन-ऑफिशियल वॉर्म अप मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया था।
गौरतलब है कि पहले अभ्यास मैच में सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया।
सूर्यकुमार यादव ने इस साल शानदार बल्लेबाजी करते हुए अब तक 23 मुकाबलों में 40 से अधिक की औसत से 801 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक भी निकले हैं। भारत के लिए इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 27 रनों का योगदान दिया जबकि दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) ने 22 रनों की पारी खेली।