पुणे में तीन मैच की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले को भारत ने जीत लिया है भारत ने इंग्लैंड के सामने 330 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन इंग्लैंड इस लक्ष्य को पार नहीं कर पायी और मैच हार गयी।
जानकारी के अनुसार, पुणे में तीन मैच की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत ने टॉस गंवाकर 48.2 ओवर में 329 रन बनाए। पहले विकेट के लिए शिखर धवन (67) और रोहित शर्मा (37) ने मिलकर 103 रन जोड़े। फिर आदिल रशीद और मोईन अली ने इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई। 25 ओवर में 157/4 के स्कोर से बैकफुट पर खड़े भारत को फिर ऋषभ पंत (78) और हार्दिक पांड्या (64) का साथ मिला। दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और मिलकर 99 रन जोड़े।
वहीं अंतिम ओवर्स तक बल्लेबाजी आची नहीं रही पायी और क्रुणाल पांड्या (25) और शार्दुल ठाकुर (30) बनाकर इंग्लैंड के सामने 330 रन का लक्ष्य रखा
India win!
Natarajan gives away just six runs in the final over, giving his team a seven-run victory.
It means India take the ODI series 2-1! 🏆 pic.twitter.com/Au4lyUs2EM
— ICC (@ICC) March 28, 2021
वहीं बात अगर इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी को लेकर करें भुवनेश्वर कुमार ने जेसन रॉय को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। उन्होंने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रॉय को 14 रन पर आउट किया। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बेयरस्टो को 1 रन पर आउट कर दिया। 3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 28 रन पर दो विकेट था।
इसके बाद 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 66 रन थे । 20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 132 रन थे। 24 वें ओवर की पांचवी बॉल पर शार्दुल ठाकुर ने लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन भेजा। उन्होंने अपनी गेंद पर खुद ही उनका कैच पकड़ा। लियाम ने 31 बॉल में 36 रन बनाए। 25 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 164 रन है। ओवर की चौथी गेंद पर मलान को शार्दुल ठाकुर ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।
इंग्लैंड का स्कोर इस समय 6 विकेट पर 168 रन था। वहीं 31 वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोईन अली को भुवनेश्वर कुमार ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। मोईन ने 29 रन बनाए। इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन है। 40 वें ओवर की दूसरी गेंद पर आदिल राशिद को शार्दुल ठाकुर से आउट कर दिया। उनकी गेंद पर कोहली ने राशिद का कैच पकड़ा। राशिद ने 19 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे लेकिन 49 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 316 रन था। ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट खोकर 322 रन बनाए और इसके बाद भारत ने सात रन से मैच जीत लिया