भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 372 रनों के भारी अंतर से मात दी है। भारत की इस जीत में मयंक अग्रवाल, मोहम्मद सिराज ,आर अश्विन और जयंत यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
भारत के इन गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की टीम की कमर तोड़ दी। इस मुकाबले को जीते ही भारत ने 1_0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया था जो कि ड्रा रहा था।
न्यूजीलैंड की पहली पारी 62 और दूसरी पारी 167 रन पर सिमट गई
INDIA WIN by 372 runs 👏👏
Scorecard – https://t.co/KYV5Z1jAEM #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/frGCmHknNP
— BCCI (@BCCI) December 6, 2021
भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गए 325 रनों के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में महज 62 रन बनाए थे। भारत की तरफ से पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक जड़ते हुए डेढ़ सौ रनों की शानदार पारी खेली थी।
अग्रवाल के अलावा अक्षर पटेल ने 52 और गिल ने 44 रनों का योगदान दिया था। भारत की पहली पारी में भारत में जन्में कीवी क्रिकेटर एजाज पटेल ने सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे।
उन्होंने यह कारनामा करते हुए जिम लेकर और अनिल कुंबले की बराबरी भी इसी मुकाबले में कर ली है। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 56 ओवर 3 गेंद में सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में डेरिल मिशेल ने सर्वाधिक 60 रनों का योगदान दिया। जबकि हेनरी निकोलस ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में पूरी तरीके से विफल साबित। भारतीय गेंदबाजों के सामने कीवी टीम के साथ बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू सके। और इस तरह से न्यूजीलैंड की पूरी टीम ने 167 रन पर अपनी सभी 10 विकेट गवांकर सीरीज भी गंवा दी है।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को ध्वस्त करने में इन गेंदबाजों की रही है भूमिका
न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए आर अश्विन और काफी दिनों बाद टीम में वापसी करने वाले जयंत यादव के सामने पूरी तरीके से नतमस्तक नजर आई। इन दोनों गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पारी की कुल 8 विकेट अपने नाम किए।
रविचंद्र अश्विन ने लगभग 23 ओवर गेंदबाजी करते हुए 9 मेडन फेंकने के साथ 34 रन देकर 4 कीवी खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। जबकि जयंत यादव ने 14 ओवर में 4 मेडन ओवर फेंक कर 49 रन देते हुए चार खिलाड़ियों को आउट किया। इन दोनों के अलावा अक्षर पटेल भी एक विकेट लेने में कामयाब हुए। जबकि टॉम ब्लेंडर रन आउट होकर पवेलियन लौटे।