भारत ने रांची में खेले जा रहे दूसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने 65 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारत को लगातार दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दिलाई। केएल राहुल के अलावा भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार 55 रनों की पारी खेली।
भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने गेंदों का सामना करते हुए 132.65 की स्ट्राइक रेट से 65 (49गेंद,2 छक्के, 6चौके) रन बनाए रोहित शर्मा ने 36 गेंदें खेलकर (गेंद,5 छक्के, 1चौका) 55 रन बनाए। केएल राहुल 14 ओवर की दूसरी गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। राहुल का विकेट कप्तान टिम साउथी ने लिया।
WHAT. A. WIN! 👏 👏#TeamIndia secure a 7⃣-wicket victory in the 2nd T20I against New Zealand & take an unassailable lead in the series. 👍 👍 #INDvNZ @Paytm
Scorecard ▶️ https://t.co/9m3WflcL1Y pic.twitter.com/ttqjgFE6mP
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
14 वें ओवर के दौरान भारत का स्कोर 117 रन पर एक विकेट था। 16वें ओवर में भारत का दूसरा विकेट गिरा। रोहित शर्मा 55 रन कप्तान टीम सऊदी की गेंद पर मार्टिन गुप्टिल को कैच थमा कर पवेलियन लौटे। भारत के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर 12 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त 12 रन टीम को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटें। ऋषभ पंत ने अपनी 12 रनों की पारी में शानदार 2 छक्के लगाएं।
कीवी कैप्टन का टीम इंडिया को शॉक
न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज तीन विलियमसन की अनुपस्थिति में कप्तानी संभाल रहे टिम साउदी रहें। तिम साउदी ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 16 रन देकर भारत के दोनों ओपनरों सहित कुल 3 खिलाडियों को आउट किया। नंबर 4 पर बैटिंग करने आए सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर टिम साउदी के शिकार बने। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी मैच पूरी तरीके से भारत के पाले में जा चुका था। मगर मुकाबले के दौरान टिम साउथी के इस प्रदर्शन ने कीवी खिलाडियों में जान फूंक दी थी।
पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 45 रन
न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 154 रनों लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने बिना विकेट गवाएं पावर प्ले में 45 रन बना लिए थे। इस दौरान 26 गेंदों का सामना करके केएल राहुल 32 रन बनाकर विकेट पर टिके हुए थे। पावर प्ले के दौरान केएल राहुल ने चार चौके और एक शानदार छक्का भी लगाया जबकि रोहित शर्मा 10 गेंदों पर एक छक्का लगाते हुए 10 रन बनाकर खेल रहे थे।
पहले 10 ओवर में भारत 79-0
भारत ने अपने पहले 10 ओवर में 79 रन बना लिए थे। हालांकि टीम इंडिया ने इन 10 ओवरों में एक भी विकेट नहीं गंवाया। इस दौरान केएल राहुल 45 रन बनाकर अपनी अर्थशतक से महज 6 रन दूर थे जबकि धीमी शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा ने भी 10वें ओवर में हाथ खोलने शुरू कर दिए थे। रोहित शर्मा 22 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए अगले 10 ओवर में 75 रनों की दरकार है। 10 ओवर तक टीम इंडिया के सभी विकेट सुरक्षित हैं।
ग्लेन फिलिप की तेज़तर्रार पारी
न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल दीपक चाहर की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट होने से पहले 15 गेंदों पर 31(15गेंद, 2छक्के, 3चौके) रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने दो छक्के और तीन चौके भी लगाए। उनके साथी बल्लेबाज डेरिल मिशन ने भी 28 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा कर आउट हो गए। नंबर 3 पर बैटिंग करने उतरे मार्क चैम्पमैन ने 17 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रनों का योगदान दिया मार्क चैम्पमैन को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ग्लेन फिलिप्स ने 21 गेंदों पर 34 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उनके तीन शानदार छक्के और एक चौका भी शामिल है।
सभी गेंदबाजों ने कीवियों को दिये झटके
न्यूजीलैंड की टीम एक समय 4 ओवर में 48 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही थी। मगर दीपक चाहर ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों मार्टिन गुप्टिल 31रन को कैच कराकर आउट किया। आज पहला मुकाबला खेल रहे हर्षल पटेल भी 2 विकेट लेने में कामयाब हुए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेरिल मिशेल को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया और ग्लेन फिलिप्स को भी पवेलियन की राह दिखाई। जबकि अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। आर अश्विन ने 4 ओवर में 19 रन देकर एक सफलता अर्जित की। जबकि पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार इस मुकाबले में महंगे साबित हुए उन्होंने चार और गेंदबाजी करके 39 रन दिए मगर लेकिन वह इस दौरान एक कीवी बल्लेबाज को आउट करने में सफल रहे।
डेब्यू मैच में ही छा गए हर्षल पटेल
भारतीय टीम घरेलू टी-20 सीरीज खेल रही है पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेंकटेश अय्यर को डेब्यू का मौका देने के बाद टीम प्रबंधन ने दूसरे T20 मुकाबले में चोटिल सिराज की जगह हर्षल पटेल को T20 इंटरनेशनल में पदार्पण करने का मौका दिया है हर्षल पटेल को मैच से पहले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने कैप पहनाई। हर्षल पटेल ने मौका मिलने के बाद भारतीय फैंस को निराश नहीं किया उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये। आपको बता दें कि हर्षल पटेल साल 2021 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। हर्षल पटेल आईपीएल में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए खेलते हैं।