IND vs SL: रवींद्र जडेजा ने चौका जड़कर टीम इंडिया को दिलाई 7 विकेट से जीत, देखें पूरा स्कोरकार्ड

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीजा का दूसरा टी20 मुकाबला धर्मशाला स्टेडियम में खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 18वें ओवर में चौका जड़कर श्रीलंका टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज में टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

7 विकेट से मिली टीम इंडिया को जीत

टीम इंडिया की तरफ से शुरूआत कुछ खास देखने को नहीं मिली। टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा महज 1 रन बनाकर चलते बने, हालांकि दूसरी तरफ ईशान किशन कुछ अच्छे शाॅट खेलने की कोशिश की, लेकिन वो भी 15 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गए।

भारतीय टीम की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किय़ा। वो श्रेयस अय्यर रहे। श्रेयस अय्यर ने 40 गेंद पर 69 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े। इसके अलावा रवींद्र जडेजा 15 गेंद पर 39 रन की पारी खेली। वहीं संजू सैमसन ने 25 गेंद पर 39 रन की पारी खेली।

श्रीलंका ने 20 ओवर में बनाए 183 रन

पथुम निसांका

बात अगर आज हो रहे दूसरे टी20 मुकाबले की करें तो टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 183 रन बनाए।

श्रीलंका की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो पथुम निसांका रहे। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 75 रन (53 गेंद, 11 चौके) बनाए। पारी की शुरुआत करने आए इस सलामी बल्लेबाज ने 141.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इनके अलावा दासून गुनातिलका ने 38 रनों का योगदान दिया। दासून गुनातिलका को रवींद्र जडेजा ने वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा।

इसके अलावा कप्तान दसुन शनाका ने भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 19 गेदं का सामा करके 47 रन की तूफानी पारी खेली। दसुन शनाका ने 2 चौके और 5 छक्के जड़े।

ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

JADEZA VS SL 2 T20

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर एक विकेट लिया। जबकि यजुवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 27 रन देकर एक और रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट झटका। जबकि 1 विकेट हर्षल पटेल को भी मिला।

लखनऊ टी-20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार को धर्मशाला में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में भी एक सफलता मिली। फिलहाल टीम इंडिया दूसरे टी20 मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 184 रनों का लक्ष्य, पथुम निसांका ने खेली 75 रन की शानदार पारी