भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला कटक के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की टीम को 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने अपने नाम 2-1 से सीरीज कर चुकी है।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
बात अगर तीसरे मुकाबले की करे तो टीम इंडिया ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता वेस्टइंडीज की टीम को दिया। वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार बल्लेबाजी ककरते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना डाले. इस दौरान जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वे निकोलस पूरन रहे,जिन्होंने 74 गेंद पर 89 रन की पारी खेली। इसके अलावा वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने 51 गेंद पर 74 रन बनाए।
316 रन के मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत शानदार रही और रोहित शर्मा 63 गेंद पर 63 रन और के एल राहुल ने 77 रन की शानदार पारी खेली डाली। इसके बाद रही सही कसर कप्तान विराट कोहली ने पूरा कर दिया और 81 गेंद पर 85 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा डाली। टीम इंडिया 48.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बनाए।