IND Vs WI: वेंकटेश अय्यर ने छक्का जड़कर दिलाई टीम इंडिया को जीत, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

टीम इंडिया ने विंडीज को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए T20 सीरीज के पहले मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने छक्का जड़कर शानदार जीत दिलाई है।

भारत के लिए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 40 रन (19 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) और ईशान किशन ने 35 रन (42 गेंद, 4 चौके) बनाए। सूर्यकुमार यादव 28 रन (15 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का), वेंकटेश अय्यर 24 रन (13 गेंद,2 चौके, 1 छक्का) जबकि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 17 रन (13 गेंद,1 चौका) का योगदान दिया।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 8 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक छक्का और एक चौका भी लगाया। विंडीज के लिए इस मैच में रोस्टन चेज ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। उनके अलावा शेल्डन कॉटरेल और फेबियन एलेन को 1-1 विकेट मिला।

दूसरी तरफ विंडीज़ के लिए निकोलस निकोलस पूरन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों का सामना करके 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। निकोलस पूरन ने विंडीज के लिए सबसे अधिक 61 रन बनाए। जबकि काईल मेयर्स ने 31 और किरॉन पोलार्ड ने 24 रनों का योगदान दिया।

विंडीज ने दिया था 158 रन बनाने का लक्ष्य

1 151

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 टी 20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने पूरे 20 ओवर खेलकर कुल 157 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 61 रन बनाए।

उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान 43 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 4 चौके भी लगाए। जबकि सलामी बल्लेबाज काईल मेयर्स ने 24 गेंदे खेलकर 7 चौकों की मदद से 31 रन बनाए। जबकि किरॉन पोलार्ड ने 19 गेंदें खेलकर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए। भारत के लिए रवि बिश्नोई और हर्शल पटेल ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, यजुवेंद्र चहल, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक सफलता प्राप्त की।

स्पिनर रवि बिश्नोई ने किया डेब्यू

1 155

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेले गए तीन टी20 मैचों के पहले मुकाबले में भारतीय टीम प्रबंधन ने स्पिनर रवि विश्नोई को डेब्यू करने का मौका दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करने वाली भारतीय टीम ने विंडीज को इस मुकाबले में 157 रनों पर रोक दिया। रवि बिश्नोई ने इस मुकाबले में 2 विकेट भी अपने नाम किए हैं।