भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 फरवरी को कोलकोता के ईडन गार्डन में खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए आठ रनों से जीत हासिल की। इसी जीत के साथ टीम इंडिया अब तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी ले ली।
गौरतलब है कि भारत के लिए यह जीत आसान नहीं थी। एक समय यह लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम मैच में जीत हासिल कर सकती थी। उस वक्त उसे आखिरी 12 गेंदों में 29 रन की दरकार थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में भारत की मैच में वापसी करा दी।
29 needed in 2 overs with only 3 down and Bhuvi gives away JUST 4 in the 19th…!!! Unbelievable stuff. My Man of the match is Bhuvneshwar Kumar 👑 He won it for India @BhuviOfficial #INDvWI
— Manak Gupta (@manakgupta) February 18, 2022
आईये जानते हैं 19वें ओवर की एक एक गेंद का रोमांच
19वें ओवर की पहली गेंद- भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पॉवेल को पहली गेंद डाली। यह गेंद मिडिल स्टंप पर फुल टॉस थी, जिसपर पॅावेल सिर्फ एक रन ही ले सके।
19वें ओवर की दूसरी गेंद- वहीं दूसरी गेंद भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पूरन को फेंकी। यह गेंद ऑफ स्टंप से बाहर गुड लेंथ पर भुवनेश्वर द्वारा की थी। इस गेंद को पूरन ने फ्रंटफुट से पुल करने की कोशिश की, हालांकि वे इस गेंद पर बीट हो गए और उन्हें कोई रन नहीं मिला।
19वें ओवर की तीसरी गेंद- जब भुवनेश्वर ने इस गेंद पर पूरन को गेंद डाली तो पूरन ने हवाई शॉट खेला, लेकिन गेंद बल्ले के बाहरीन किनारे लगने की वजह से एक्सट्रा कवर की तरफ गई। वहां पर फील्डिंग कर रहें रवि बिश्नोई ने बिना कोई गलती किए एख बेहतरीन कैच लपक लिाय और इस तरह शानदार बल्लेबाजी कर रहे पूरन 41 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गए। भुवनेश्वर की लगातार दूसरी डॉट गेंद।
19वें ओवर की चौथी गेंद- भुवनेश्वर की इस गेंद पर पॉवेल ने शॅाट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद सीधे लॉन्ग ऑफ के खिलाड़ी के पास चली गई और वेस्टइंडीज की टीम को इस गेंद पर सिर्फ एक रन ही मिलें।
19वें ओवर की पांचवी गेंद- इस बार भुवनेश्वर कुमार ने गेंद वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड को ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। इसपर पोलार्ड ने पुल शॅाट खेलने का प्रयास किया और गेंद डीप स्क्वेयर लेग के फील्डर के पास गई और यहां भी सिर्फ एक रन ही मिला।
19वें ओवर की छठवीं गेंद- क्रीज पर पॉवेल बल्लेबाजी कर रहे थें। इस दौरान भुवी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाज को सटीक यॉर्कर गेंद फेंकी। इस गेंद पर बल्लेबाज लॉन्ग ऑन पर खेला गया और एक रन मिला।
A special 💯 for #TeamIndia in T20Is 💥💥 pic.twitter.com/czrBSeRpR4
— BCCI (@BCCI) February 18, 2022
ऐसी रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल।
विंडीज- ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकेल हुसैन, ओडेन स्मिथ, जेसन होल्डर, शेल्डन कॉटरेल