IND vs ZIM: भारत और जिंबाब्वे के बीच खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। मेजबान टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 30.5 ओवर में बगैर किसी विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर जीत हासिल कर ली है।
भारत की इस रोमांचक जीत में सलामी बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई। शिखर धवन ने नाबाद 81 रन और शुभ्मन गिल ने नाबाद 82 रन बनाए। पहला वनडे मैच जीतकर भारत तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।
भारत के सलामी बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए मेजबान गेंदबाज (IND vs ZIM)
That’s that from the 1st ODI.
An unbeaten 192 run stand between @SDhawan25 & @ShubmanGill as #TeamIndia win by 10 wickets.
Scorecard – https://t.co/P3fZPWilGM #ZIMvIND pic.twitter.com/jcuGMG0oIG
— BCCI (@BCCI) August 18, 2022
मुकाबले में 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने जिंबाब्वे के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। शिखर धवन और शुभ्मन गिल के कुल 163 रनों की साझेदारी हुई। जिसमें शिखर धवन ने 81 रन बनाए।
इस नाबाद पारी के दौरान उन्होंने 113 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके लगाए जबकि शुभमन गिल ने 72 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी के दौरान 10 चौके और एक छक्का जड़ा। भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान मेजबान टीम के गेंदबाज विकेट लेने को तरसते दिखाई पड़े।
जिंबाब्वे के कप्तान ने 8 गेंदबाजों का किया उपयोग
भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत का जिम्मा शिखर धवन और शुभ्मन गिल ने उठाया। दोनों खिलाड़ी अंत तक नाबाद रहे। इन दोनों खिलाड़ियों ने जिंबाब्वे की गेंदबाजी की खूब धुनाई की। ऐसे में विकेट ना मिलते देख जिंबाब्वे के कप्तान ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। इसके बावजूद भी जिंबाब्वे के गेंदबाज एक भी सफलता नहीं हासिल कर सके।
200 रनों के अंदर सिमट गई थी मेजबान टीम
भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम महज 40.3 ओवर खेल कर 189 रन बनाकर हुए पवेलियन लौट गई। जिंबाब्वे के लिए इस मुकाबले में रेजिस चकाबवा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए।
जबकि रिचर्ड ने 34 रनों का योगदान दिया। ब्रैड इवांस ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली। भारत के लिए इस मुकाबले में दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल को तीन-तीन विकेट मिले जबकि एक सफलता मोहम्मद सिराज को भी मिली।
IND vs ZIM: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
जिम्बाब्वे: तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवेयर, सिकंदर रजा, रेजिस चकाबवा (कप्तान), रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैडली इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड एंगारवा।