भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकबले में टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए विपक्षी टीम को एक पारी और 137 रनों से हरा दिया। इसी के साथ अब टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है।
बात अगर खेले गए इस मुकाबले की करें तो टीम इंडिया ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
That will be it. #TeamIndia win the 2nd Test by an innings & 137 runs. 2-0 🇮🇳🇮🇳 #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/pt3PPffdQt
— BCCI (@BCCI) October 13, 2019
इस दौरान टीम इंडिया ने 5 विकेट के नकसान पर 601 रन बबनाए, जिसमें विराट कोहली ने 254 रन और मंयक अग्रवाल ने 108 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। वही रविंद्र जडेजा ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 91 रन बनाए थे।
जवाब में आयी साउथ अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला और पूरी टीम महज 275 रन बनाकर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की टीम की तरफ से डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली। अपने फॅालोआन नहीं बचा पाने की वजह से साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर बल्लेबाजी करने आयी, लेकिन इस बार फिर बल्लेबाजी साउथ अफ्रीका की खराब देखने को मिली और पूरी टीम 189 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ टीम इंडिया एक पारी और 137 से जीत हासिल कर लिया।