भारतीय टीम के फैंस के लिए आज का दिन खुशियां लेकर आया है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में हराकर विश्व कप की ट्रॉफी जीत ली है। विश्व कप का फाइनल मुकाबला बेंगलूर स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया जहां पर भारत ने बांग्लादेश को 120 रनों से पीट दिया है।
इस मुकाबले में भारतीय टीम (TEAM INDIA) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 277 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।भारतीय टीम द्वारा मिले 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 20 ओवर में अपने 3 विकेट गंवाकर 157 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा सकी। ऐसे में उसे 120 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।
दो बार पहले भी भारतीय टीम जीत चुका है वर्ल्ड कप
आपको बताते चलें कि यह तीसरा मौका है जब भारतीय टीम ने नेत्रहीन t20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इस वर्ल्ड कप से पहले भारत ने 2012 और 2017 में भी नेत्रहीन विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी।
ये भी पढ़ें-IND vs BAN : चौथे दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश ने 6 विकेट खोकर बनाए 272 रन, जीत से 4 विकेट दूर टीम इंडिया
टीम इंडिया के लिए दो बल्लेबाजों ने जड़े शतक
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सुनील रमेश(Sunil Ramesh) ने 63 गेंदों पर 136 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं कप्तान अजय रेड्डी(AJAY REDDY) ने 50 गेंदों पर 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 270 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 20 ओवर में 157 रन बना सकी, ऐसे में उसके 3 विकेट भी गिरे थे।
गौरतलब है कि साल 2022 का नेत्रहीन टी20 वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला गया। भारत के बाद t20 वर्ल्ड कप की मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान को मिला है। पाकिस्तान की सरजमी पर साल 2024 में नेत्रहीन विश्व कप खेला जाएगा।