भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर धमाकेदार प्रदर्शन दिखाते हुए मेजबान टीम को वनडे सीरीज में बुरी तरह मात दे दी है। सीरीज के आखिरी वनडे में 200 रनों के बड़े अतंर से जीत हासिल करके वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
वहीं इस एतिहासिक जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। दरअसल अब रनों के लिहाज से टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के सरजमीं में वनडे फॉर्मेट में यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले कैरेबियन टीम को 119 रनों से हराया था।
टीम इंडिया की तरफ से 4 बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाई
27 जुलाई 2022 को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 351 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से 4 बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाई।
ये भी पढ़ें- रोहित- ईशान ने बल्ले से मचाया तूफान तो अश्विन की फिरकी का दिखा कमाल, जीत के लिए टीम इंडिया को चाहिए 8 विकेट
स्टार ओपनर शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वो शतक से चूक गए। उन्होंने 92 गेंदों पर 85 रन बनाए। वहीं संजू सैमसन ने 41 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ईशान किशन ने 64 गेंदों पर 77 रन बनाए।
हार्दिक पंड्या ने बल्ले से बरपाया कहर
वहीं आखिर में कप्तान हार्दिक पंड्या ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और उन्होंने कमाल दिखाया और उन्होंने 52 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से किसी भी गेंदबाज हावी नहीं दिखा, जहां रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए तो वहीं अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती और यानिक कारिया ने 1-1 विकेट लिया।
151 रन पर ढेर हुए वेस्टइंडीज
जवाब में आयी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 35.3 ओवर में 151 रन बनाकर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती ने 39 और एलिक अथानाज ने 32 रन बनाए। वहीं टीम इंडिया की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। वहीं मुकेश कुमार को 3 विकेट मिले।
तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ और जेडन सील्स।
ये भी पढ़ें- IND vs IRE: आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह को मिली कप्तानी तो इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता