IND vs WI: भारतीय टीम ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के अंतर्गत 119 रनों से हरा दिया है। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने मेजबानों का 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। यह पहला मौका है जब भारतीय टीम में वेस्टइंडीज की सरजमी पर वनडे सीरीज में उसका सूपड़ा साफ किया है।
दरअसल, डकवर्थ लुईस नियम के तहत मेजबान टीम को 35 ओवर्स में 257 रनों का लक्ष्य मिला था। मगर उसके बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौट गए।
!
Congratulations #TeamIndia on winning the #WIvIND ODI series!
Over to T20Is now! pic.twitter.com/kpMx015pG1
— BCCI (@BCCI) July 27, 2022
ऐसे में उसकी पूरी टीम सिर्फ 26 ओवर खेलकर 137 रनों पर सिमट गई। हालांकि वेस्टइंडीज के लिए कप्तान निकोलस पूरन और ब्रैडेन किंग में कुछ देर विकेट पर संघर्ष किया और दोनों खिलाड़ियों ने 42- 42 रनों की इनिंग्स खेली। जबकि शाई होप ने 22 रन बनाए। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा हेडेन वाल्श ही दोहरे अंक को छू पाए।
यजुवेंद्र चहल ने हासिल किए चार विकेट
भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। जबकि शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने भी दो-दो विकेट लिए। इनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया। अगर बात करें बल्लेबाजी की तो शुभ्मन गिल को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
टीम इंडिया ने की थी बेहतरीन शुरुआत
दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने काफी बेहतरीन शुरुआत की थी। कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल के लिए पहले विकेट के लिए कुल 113 रनों की पार्टनरशिप हुई थी।
भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपनी पारी की शुरुआत चौका लगाकर की थी। Dhawan ने जेसन होल्डर की गेंद को चौके के लिए भेजकर अपना खाता खोला था जबकि शुभमन गिल ने जेडेन सील्स की गेंद को 4 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेज कर अपनी पारी की शुरुआत की थी। टीम इंडिया का स्कोर 12 वें ओवर में शिखर धवन ने दो चौके लगाकर 50 रन पहुंचा दिया था। इसके बाद उन्होंने कीमो पाल की गेंद पर 2 रन लेकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की थी।
बारिश के कारण घटाए गए मैच के ओवर
टीम इंडिया ने मुकाबले में 100 रनों का आंकड़ा 20वें ओवर में पूरा किया। बारिश के कारण 24 वें ओवर में खेल रोकना पड़ा और मुकाबला 40- 40 ओवर का कर दिया गया। मुकाबले की दोबारा शुरुआत होने पर शुभ्मन गिल और श्रेयस अय्यर ने वाल्स के ओवर में छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर 44 रन बनाकर अकील हुसैन का शिकार बने। श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की पार्टनरशिप हुई थी।
बारिश के कारण शतक से चूके शुभमन गिल, डकवर्थ लुईस नियम से जीती इंडिया
3⃣ Matches
2⃣0⃣5⃣ Runs@ShubmanGill put on a fantastic show with the bat in the three ODIs to bag the Player of the Series award. #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/srUrbhqOVn— BCCI (@BCCI) July 27, 2022
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया तीसरे वनडे मुकाबलें में इंडिया डकवर्थ लुईस नियम के तहत 35 ओवर में 257 रनों का टारगेट मिला। भारत के लिए इस मुकाबले में शुभ्मन गिल ने 98 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की बदौलत नाबाद 98 रन बनाए। हालांकि बारिश के आ जाने के कारण खेल रोके जाने पर शुभ्मन गिल अपना शतक नहीं पूरा कर सके।
शुभमन गिल अगर अपना शतक पूरा कर लेते तो निश्चित तौर पर यह उनके कैरियर का पहला वनडे शतक होता। वेस्टइंडीज के लिए इस मुकाबले में हेडन वाल्श जूनियर ने दो विकेट और अकील हुसैन ने 1 विकेट चटकाया।