IND vs WI: भारत का वनडे सीरीज पर कब्जा, दूसरे मैच में विंडीज को 44 रन से दी मात; देखें पूरा स्कोरकार्ड

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराकर सीरीज में 2_0 की अजेय बढ़त बना ली है।

भारत के लिए सबसे अधिक 64 रन सूर्यकुमार यादव (64 रन,83 गेंद, 5 चौके) ने बनाए, जबकि पहले वनडे मैच में नहीं खेलने वाले केएल राहुल ने इस मुकाबले में 48 गेंदों में 49 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के भी निकले। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप हुए।

उन्होंने इस मुकाबले में 30 गेंदें खेलकर 18 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से सबसे अधिक दो-दो विकेट अलजर्री जोसेफ और ओडियन स्मिथ ने लिए। वहीं, भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे उन्होंने 4 विकेट चटकाए।

193 रनों पर सिमट गई वेस्टइंडीज टीम

भारत बनाम वेस्टइंडीज

दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत द्वारा दिए गए 238 रनों के लक्ष्य के जवाब में अपने सभी विकेट 193 रनों पर पर खो दिए। विंडीज के लिए सबसे अधिक 44 रन समराह ब्रुक्स ने बनाए।

उन्होंने 64 गेंद खेलकर दो चौकों और दो छक्के भी लगाए और अकील अहमद ने 52 गेंदों पर 34 रन, सलामी बल्लेबाज शाई होप ने 54 गेंदों पर 27 रन, ब्रेडेन किंग ने 20 गेंदों में 18 रन, फैब एलेन ने 22 गेंदों पर 13 रन बनाए।

भारत ने विंडीज को दिया था जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य

टीम इंडिया

दूसरे एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 238 रन का लक्ष्य दिया है। जहां केएल राहुल और सूर्यकुमार की 91 रन की साझेदारी के चलते भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। यादव ने 64 और राहुल ने 49 रन की परियां खेली।

रोहित शर्मा ने किया बल्लेबाजी क्रम में अनोखा बदलाव

ri and ro op

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बुधवार, 9 फरवरी को अहमदाबाद में विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे। हालांकि, ऋषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और महज 34 गेंदें खेल कर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

विंडीज़ के सभी गेंदबाजों ने लिए विकेट

विराट कोहली

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में विंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

गेंदबाजी के दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन द्वारा इस्तेमाल किए गए सभी गेंदबाजों ने भारत के विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज के अलजारी जोसेफ और ओडियन स्मिथ ने 2_2 विकेट लिए। जबकि केमार रोच, जेसन होल्डर, अकील हुसैन और फेबियन एलेन के खाते में एक-एक विकेट आया।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

ये रही वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन-

ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शमराह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील हुसैन।

ये भी पढ़ें- IND vs WI : विराट कोहली फिर हुए नाकाम, सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटते समय ऐसे दिया रिएक्शन