भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला, आज, 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया अपना 1000वां वनडे मुकाबला खेल रही है। वह 1000 वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली टीम है। भारत की तरफ से अब तक 26 कप्तान वनडे में टीम की अगुआई कर चुके हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जाना वाला यह मुकाबला कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया दोनों के लिए यह यादगार लम्हा होगा।
रोहित शर्मा ने जीता टाॅस
Captain @ImRo45 wins the toss and elects to bowl first in the 1st ODI against West Indies.
Live – https://t.co/VNmt1PeR9o #INDvWI pic.twitter.com/8qLvNHzX9p
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
पहले वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।
बता दें, भारत का नेतृत्व रोहित शर्मा के रूप में उनके नए पूर्णकालिक कप्तान कर रहे है। हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद वह टीम में वापसी कर रहे है। केएल राहुल, जो सफेद गेंद के प्रारूप में उप-कप्तान हैं, अपनी बहन की शादी के कारण पहले वनडे का हिस्सा नहीं है।
ईशान और रोहित करेंगे भारत के लिए ओपनिंग
Rohit 🤝 Ishan = meet #TeamIndia’s new opening pair!#INDvWI pic.twitter.com/fTBXYNQouA
— 100MB (@100MasterBlastr) February 5, 2022
चार खिलाड़ियों सहित भारतीय दल के सात सदस्यों का कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया है। चार खिलाड़ी शिखर धवन, गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में ईशान किशन और मयंक अग्रवाल को एकदिवसीय टीम में शामिल किया। ईशान रोहित शर्मा के साथ पहले वनडे में ओपनिंग करेंगे।
दीपक हुड्डा का डेब्यू मैच
Congratulations to @HoodaOnFire who is all set to make his debut for #TeamIndia. #INDvWI pic.twitter.com/849paxXNgM
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
गौरतलब है कि टीम इंडिया के अंतिम एकादश में दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है। दीपक हुड्डा का यह डेब्यू मैच है।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लाइन अप में है गहराई
वहीं वेस्टइंडीज द्वारा भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देने की उम्मीद है। उनके पास काफी मजबूत टीम है। साथ ही, इस तथ्य को देखते हुए कि उन्होंने हाल ही में घर में इंग्लैंड के खिलाफ एक टी 20 श्रृंखला जीती है, आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं होगी।
वेस्टइंडीज के पास काफी मजबूत बल्लेबाजी इकाई है। बल्लेबाजी क्रम में गहराई उन्हें आक्रामक मानसिकता के साथ खेलने का मौका देगी। उनके मध्य क्रम में निकोलस पूरन, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स आदि शामिल हैं।
ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
ये रही वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
ब्रेंडन किंग, शाई होप, शमराह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील हुसैन।