IND VS NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND VS NZ : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैदान पर यह पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच है।

भारत के लिए विराट के बदले रोहित टीम का नेतृत्व करेंगें। विराट ने विश्व कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं केन विलियमसन के बदले न्यूज़ीलैंड टीम की कमान टिम साउथी को दी गई है। कल ही न्यूज़ीलैंड टीम ने ये जनकिरी दी थी कि कप्तान केन टेस्ट मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे।

टीम में कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी नहीं होंगे जिसके चलते युवा खिलाड़यों से काफी उम्मीदें होंगी। BCCI एक तरह से ऐसा कर विश्व कप टी20 2020 की भी तैयारी अभी से शुरू कर रहा है।

ये रही भारत की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज

ये रही न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:

मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

गौरतलब है किइसके पहले भारत के T20 फॉर्मेट के नए रोहित शर्मा ने टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि, “यह इस फॉर्मेट के अहम पहलुओं में से एक है जहां खिलाड़ियों को पिच पर जाकर जोखिम लेने होते हैं। अगर यह आता है, तो आता है, अगर ऐसा नहीं होता है, तो क्या हुआ। यही वह जगह है जहां हम दोनों को एक बड़ी भूमिका निभाने की जरूरत है और जहां हर खिलाड़ी को खुद को एक्सप्रेस करने की छूट होगी।’

उन्होंने आगे कहा, यह जरूरी है, खासतौर पर इस फॉर्मेट में, जहां पर आपको निडर होकर खेलने की जरूरत होती है और यह भी हो सकता है कि आप हमेशा सफल नहीं हो पाएं क्योंकि यह छोटा फॉर्मेट है और आपको हमेशा चुनौतियां मिलती हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: कप्तान रोहित शर्मा ने बताया T20 टीम में क्या होगा विराट कोहली का रोल?