भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॅास जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया है। ऐसे में अब पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम नजर आएगी।
Toss Update from Ranchi:@ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl in the 2nd #INDvNZ T20I. @Paytm
Follow the match ▶️ https://t.co/9m3WflcL1Y pic.twitter.com/JaZuMejYzU
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नजह आज के मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। अगर आज के मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर लेती है तो 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त टीम इंडिया हासिल कर लेगी।द मेन इन ब्लू ने शुरुआती गेम में पांच विकेट से जीत दर्ज की। कीवी टीम भी वापसी करना चाहेगी। साथ ही सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।
भारत टीम में हुआ ये बड़ा बदलाव, देखें प्लेइंग इलेवन
A look at #TeamIndia‘s Playing XI for the 2nd @Paytm
#INDvNZ T20I 🔽Follow the match ▶️ https://t.co/9m3WflcL1Y pic.twitter.com/nuwL8gNFj1
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर।
न्यूजीलैंड की टीम में हुआ तीन बड़ा बदलाव, देखें प्लेइंग इलेवन
2nd T20I. New Zealand XI: M Guptill, D Mitchell, M Chapman, G Phillips, T Seifert, J Neesham, M Santner, A Milne, T Southee, I Sodhi, T Boult https://t.co/9m3WfkVaaq #INDvNZ @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशाम, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट।
मौसम का हाल
IND vs NZ दूसरा T20I मैच 19 नवंबर को रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। मैच रात में खेला जाएगा और शाम 7 बजे (IST) से शुरू होगा। Weather.com की रिपोर्ट के अनुसार, 19 नवंबर को भारत के रांची शहर का दिन में तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस और रात में 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
पिच रिपोर्ट
रांची के JSCA अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ने अब तक केवल कुछ T20I मैचों की मेजबानी की है और बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए भी ट्रैक सुंदर रहा है। हालांकि, आगामी मैच की पिच ताजा होगी। इसलिए, बल्लेबाज का फायदा हो सकता हैं। साथ ही शुरुआत में तेज गेंदबाजों की पिच मदद भी कर सकता है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड आंकड़े टी20
मैच- 19, भारत- 9, न्यूजीलैंड- 9, एन/आर- 1, टाई- 0
भारत में
मैच- 7, भारत- 3, न्यूजीलैंड- 3, N/R-1, टाई- 0