IND vs Pak :वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला आज (14 अक्टूबर) भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। हो रहे इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता है। वहीं पाकिस्तानी टीम की पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।
आज के मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल का वर्ल्ड कप डेब्यू हुआ है। वहीं ईशान किशन को टीम से बाहर किया गया।
कप्तान रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया था धमाकेदार सैकड़ा
टीम इंडिया का कप्तान रोहित शर्मा ने अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ धुआंधार पारी खेलते हुए 131 रन बनाए थे। उसे मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से 84 गेंद पर 16 चौकों के अतिरिक्त पांच छक्के भी निकले थे।
विराट कोहली ने नवाद 55 रन बनाए थे जबकि केएल राहुल ने 47 रनों का योगदान दिया था। बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से शिकस्त दी थी।
ODI World Cup में हर बार भारत ने पाकिस्तान को दी है शिकस्त
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक वनडे वर्ल्ड कप में कुल 7 मुकाबले खेले गये हैं। इस दौरान सभी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। बात करें अगर दोनों टीमों के बीच कल खेले गए वनडे मुकाबले की तो अब तक दोनों टीम में आपस में 134 वनडे मुकाबलें खेल चुकी है। जहां पर भारतीय टीम को 56 मुकाबले में जीत मिली है तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 73 मुकाबले में जीत हासिल की है।
दोनों टीमों का आईसीसी 2023 के वर्ल्ड कप में अब तक का ऐसा रहा है सफर
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने पहले दोनों मुकाबले में जीत दर्ज की है। उसने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी शिकस्त दी थी, जबकि रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को हराया था।
वहीं, बाबर के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम ने पहले नीदरलैंड और फिर श्रीलंका को धूल चटाई थी। दूसरी तरफ टीम इंडिया अब तक ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हरा चुकी है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले पर पूरे दुनिया के क्रिकेट फैंस की निगाहें होंगी।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला आज गुजरात स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पर भारी संख्या में क्रिकेट फैंस दोनों टीमों को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे हैं।
आपको मालूम हो की वनडे वर्ल्ड कप 2023 का उद्घाटन मुकाबले भी इसी मैदान पर खेला गया था। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में साल 2019 की चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड आपस में भिड़ी थी। जहां पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को परास्त करके टूर्नामेंट में अपने सफर की शानदार शुरुआत की थी।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें- वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान