IND vs SL: रोहित शर्मा ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुआ एक बड़ा बदलाव; देखें प्लेइंग इलेवन

भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, 12 फरवरी को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

हो रहे इस रोमांचक मुकाबले से पहले एक तरफ जहां टीम इंडिया सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल कर आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ मेहमान श्रीलंका की टीम दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी।

टीम इंडिया ने जीता टाॅस

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे डे- नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। टीम में अक्षर पटेल को शामिल किया गया है, जबकि जयंत यादव टीम से बाहर हुए हैं।

जानें कैसा रहेगा पिच का हाल

images 46 2

दूसरा टेस्ट मैच बेंगुलुरू में पिंक बॉल के साथ दूधिया रोशनी में खेला जा रहा है। इसमें टेस्ट का पहला सत्र दोपहर दो से चार बजे की बीच होगा। वहीं दूसरा सत्र 4.20 से 6.20 के बीच का होगा। इसके अलावा तीसरा सत्र रात्रि 7 बजे से 9 बजे के बीच खेला जाएगा।

माना जा रहा है कि इस दौरान पिच पर अलग अलग तरह का व्यवहार देखने को मिल सकता है। अंतिम सत्र में ओस की भी भूमिका हो सकती है। ऐसे में पिच और मौसम का हाल जानना और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।

पिच पर मिलेगी स्पिनर्स को मदद

DIMUTHA

डे नाइट टेस्ट मैच के पहले श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपने बयान में पिच के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि बेंगुलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में अगर पिच को लेकर बात किया जाए तो यह सूखी है और उसके ऊपर थोड़ी सी घास भी है। ऐसे में आशा है कि पिच स्पिनर्स की मदद करेगी। जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

ये रही श्रीलंका टीम

डी. करुणारत्ने (कप्तान), एल. थिरिमाने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज़, डी. सिल्वा, असालंका, डिकवेला, एस. लकमल, एल. एम्बुलडेनिया, वी. फर्नांडो, पी. जयाविकरेमा।